हितेन तेजवानी और राजीव ठाकुर स्टारर फिल्म 'मानो या ना मानो' 7 नवंबर को होगी रिलीज

Updated: 24 Sep, 2025 05:12 PM

hiten tejwani rajeev thakur mano ya na mano release date

हितेन तेजवानी, कपिल शर्मा शो फेम राजीव ठाकुर और शिखा मल्होत्रा स्टारर फिल्म मानो या ना मानो 7 नवंबर 2025 को रिलीज होने जा रही है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हितेन तेजवानी, कपिल शर्मा शो फेम राजीव ठाकुर और शिखा मल्होत्रा स्टारर फिल्म मानो या ना मानो 7 नवंबर 2025 को रिलीज होने जा रही है. हॉलीवुड की क्लासिक फ़िल्म 'द मैन फ्रॉम अर्थ' के ऑफिशियल रीमेक के मेकर्स ने तारीख की घोषणा की है. इस फिल्म मे एक बहुत बड़ा सवाल है कि क्या कोई इंसान 14 हज़ार सालों से इस धरती पर जिंदा रह सकता है? य़ह बहुत ही अलग स्टोरी वाली फिल्म आ रही है जैसी पहले कभी हिंदी में नहीं बनी है. इस विशेष थीम पर बेस्ड कहानी दर्शकों को अखिर तक बांध कर रखने वाली है.

फ़िल्म  'मानो या ना मानो -  एनीथिंग इज़ पॉसिबल' हिन्दी में अँग्रेजी सबटाइटल के साथ रिलीज होगी. निर्माता विजय एम. जैन की इस फिल्म का निर्देशन योगेश पगारे ने किया है. साइ-फाई इंडियन फ़िल्म्स के बैनर तले फॉलिंग स्काई एंटरटेनमेंट के सहयोग से बनी इस फिल्म के सह-निर्माता रिचर्ड शेंकमेन और एरिक डी. विल्किंसन हैं. कहानी जेरोम बिक्सबी की है जबकि पटकथा और संवाद जेरोम बिक्सबी और योगेश पगारे के हैं. संगीत सिद्धार्थ साहा ने दिया है.
 

डायरेक्टर योगेश वी पगारे का कहना है कि ये फिल्म भले ही हॉलीवुड की क्लासिक फ़िल्म 'द मैन फ्रॉम अर्थ' का ऑफिशियल रीमेक है मगर हमने इसकी स्क्रिप्ट हिन्दी सिनेमा के नजरिये से ढाली है. इसकी कहानी बहुत रोमांचक है. एक रात कई दोस्त एक हाउस पार्टी में वंश मेहता की बर्थडे पार्टी और इतिहास के प्रोफेसर मानव कुमार की फेयरवेल पार्टी के लिए मिलते हैं। यहां एक चौंकाने वाला खुलासा होता है जब मानव अपने दोस्तों को बताता है कि 40 साल की उम्र के बाद उसकी उम्र बढ़ना बंद हो गई है और वह पिछले 14 हज़ार सालों से इस धरती पर रह रहा है। कुछ लोग हंसते हैं, जबकि कुछ हैरान रह जाते हैं! क्या मानव कोई शरारत कर रहा है? या वह वास्तव मे 'चिरंजीवी' (अमर) है? क्या कोई इंसान हमेशा के लिए ज़िंदा रह सकता है? इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी."
 

निर्माता विजय एम. जैन ने कहा कि मानो या ना मानो एक ऐसी पिक्चर है जो दर्शकों को थ्रिल और रोमांच के सफ़र पर ले जाएगी. फ़िल्म में हितेन तेजवानी राजीव ठाकुर और  शिखा मल्होत्रा  का अभिनय प्रमुख आकर्षण हैं  जबकि  फिल्म में निहार ठक्कर, पूर्णिमा नवानी, हांसी श्रीवास्तव, संजीव शुभा श्रीकर भी प्रमुख भूमिकाओ में भी नजर आयेंगे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!