Updated: 03 Nov, 2025 05:19 PM

दे दे प्यार दे 2 के साउंडट्रैक को मिल गया है एक धमाकेदार पंजाबी ट्विस्ट! मशहूर पंजाबी सिंगर और रैपर करण औजला लेकर आ रहे हैं अपना सिग्नेचर स्टाइल नए गाने ‘3 शौक्क’ के साथ।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अपनी सीट बेल्ट कस लीजिए और डांसिंग शूज़ पहन लीजिए, क्योंकि आने वाली फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ के साउंडट्रैक को मिल गया है एक धमाकेदार पंजाबी ट्विस्ट! मशहूर पंजाबी सिंगर और रैपर करण औजला लेकर आ रहे हैं अपना सिग्नेचर स्टाइल नए गाने ‘3 शौक्क’ के साथ।
यह गाना एक हाई-एनर्जी पार्टी एंथम है, जो रिलीज़ के साथ ही चार्ट्स पर धमाल मचाने वाला है। मेकर्स के मुताबिक, ‘3 शौक्क’ फिल्म का सबसे जोशीला और मज़ेदार ट्रैक होगा, जो डांस फ्लोर पर हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देगा।
गाना कल (4 नवंबर) को रिलीज़ किया जाएगा।
View this post on Instagram
A post shared by Meezaan (@meezaanj)
फिल्म की टीम और रिलीज़ डेट
फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है। इसका निर्माण टी-सीरीज़ के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, तथा लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग ने संयुक्त रूप से किया है। यह फिल्म 14 नवंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।