अपने किरदार 'श्रीवल्ली' के नाम से मश्हूर हुई गोल्डन गर्ल रश्मिका, जाने कैसे बनीं देवी लक्ष्मी का दूसरा नाम

Edited By Updated: 21 Oct, 2022 01:51 PM

know how rashmika became another name of goddess lakshmi

गोल्डन गर्ल रश्मिका मंदाना को धनतेरस के खास मौके पर फैन्स ने दिया एक स्पेशल सरप्राइज

मुंबई। 'श्रीवल्ली' और पुष्पा स्टार रश्मिका मंदाना इस समय इंडस्ट्री की गोल्डन गर्ल हैं। पूरे देश में एक ह्यूज फैन बेस के साथ गोल्ड ब्रांड्स भी उन्हें साइन करना चाहते हैं, और उन्हें 'श्रीवल्ली' भी कहा जा रहा है, जो कि देवी लक्ष्मी का दूसरा नाम है। ऐसे में  रश्मिका का नाम गोल्ड का पर्याय बन गया है। धनतेरस के शुभ मौके पर एक्ट्रेस के फैंस उनके लिए 'तेरी झलक अशरफी..श्रीवल्ली' गाना गाकर रश्मिका और उनकी गोल्डन अपील का जश्न मना रहे हैं और उस पर खास पोस्टर भी बना रहे हैं.

http://twitter.com/rashmika_fans_/status/1583363295138152448?t=T0Abzsi-bm3kanT7MGiqwg&s=19

PunjabKesari

कई बड़े गोल्ड ब्रांड्स रश्मिका को चेज भी कर रहे हैं ताकि वे विज्ञापन और प्रचार का चेहरा बन सकें। ऐसे इसलिए भी क्योंकि उन्हें श्रीवल्ली के रूप में जाना जाता है, जो पिछले 8 महीनों से देवी लक्ष्मी का दूसरा नाम है। रश्मिका अपने किरदार श्रीवल्ली से धूम मचाने के साथ देश के दिलों में गहराई से बस गई है। यही कारण है कि भारतीय गोल्ड ब्रांड्स के बीच उनकी ब्रांड अपील बहुत अधिक है। श्रीवल्ली के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और जिसकी वजह से रातोंरात उसे सफलता हासिल हो गई।

http://twitter.com/rashmika_fans_/status/1583362209618722816?t=UrGaoJOh7v5QHfvafNloqw&s=08

PunjabKesari

गोल्डन गर्स रश्मिका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो फिलहाल वो 'पुष्पा: द राइज़' की दूसरे पार्स के लिए कमर कस रही है, जिसमें वह अल्लू अर्जुन के साथ एक बार फिर से नजर आएंगी और 'श्रीवल्ली' के चहिते किरदार को रिवाइव करेंगी। इसके साथ ही उनके पास विजय थलापट्टी के साथ 'वरिसु' और रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल' पाइपलाइन में है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!