महेश भट्ट और सुहृता दास ने किसान पुत्र अरहान पटेल को 'तू मेरी पूरी कहानी' से किया लॉन्च

Updated: 26 Sep, 2025 03:36 PM

mahesh bhatt and suhrita das launch arhaan patel with  tu meri puri kahani

मध्य प्रदेश के सीहोर की खेतों से लेकर बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया तक, अरहान पटेल का सफर सपनों की ताकत का असली सबूत है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मध्य प्रदेश के सीहोर की खेतों से लेकर बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया तक, अरहान पटेल का सफर सपनों की ताकत का असली सबूत है। किसान पिता के बेटे अरहान ने संघर्ष और धैर्य के वर्षों बाद अब बड़े परदे पर बतौर लीडिंग मैन डेब्यू किया है, महेश भट्ट की फिल्म 'तू मेरी पूरी कहानी' से। फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। लोग इसकी नई जोड़ी और दिल को छू लेने वाली कहानी को लेकर उत्साहित हैं।

अरहान कहते हैं, “सुहृता मैम की हमारी अधूरी कहानी एक बेहद काव्यात्मक और आत्मा को छू लेने वाली फिल्म है। उसी फिल्म के बाद उन्होंने मुझमें वह क्षमता और चिंगारी देखी, जिसकी वजह से मुझे यह ब्रेक मिला। उन्होंने ही सोचा कि मैं रोहन के किरदार में फिट बैठ सकता हूँ। वह एक कमाल की स्टोरीटेलर हैं और मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूँ कि मुझे अपनी पहली फिल्म में उनके मार्गदर्शन और महेश भट्ट जैसे निर्माता के साथ काम करने का मौका मिला।”

अरहान के करियर के इस बड़े मौके को गढ़ने में महेश भट्ट और निर्देशक सुहृता दास की अहम भूमिका रही है। भट्ट कैंप का नया टैलेंट खोजने का लंबा इतिहास रहा है। जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, आदित्य रॉय कपूर से लेकर कंगना रनौत तक। बार-बार यह साबित किया है कि बैकग्राउंड कभी रुकावट नहीं बनता, जब टैलेंट और पैशन को सही प्लेटफ़ॉर्म मिलता है।

सीहोर के इस छोटे कस्बे से निकलकर बॉलीवुड का हीरो बनने का अरहान पटेल का सफर, देशभर के सपने देखने वालों के लिए एक प्रेरणा है: मेहनत, जज़्बे और सही मार्गदर्शन से कोई भी सपना हकीकत में बदला जा सकता है। फिल्म 'तू मेरी पूरी कहानी' 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!