दीपीका पादुकोण के सपोर्ट में आईं मोना सिंह, बोलीं "हर महिला को इन मुद्दों पर बोलना चाहिए"

Updated: 31 Oct, 2025 04:58 PM

mona singh support of deepika padukone

एक्टर मोना सिंह ने महिलाओं से अपील की है कि वे ज़रूरत से ज़्यादा काम करने को ‘नॉर्मल’ मानना बंद करें। उन्होंने दीपिका पादुकोण की तारीफ करते हुए कहा कि वह लगातार भारत में मेंटल हेल्थ को लेकर जागरूकता फैलाती रही हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक्टर मोना सिंह ने महिलाओं से अपील की है कि वे ज़रूरत से ज़्यादा काम करने को ‘नॉर्मल’ मानना बंद करें। उन्होंने दीपिका पादुकोण की तारीफ करते हुए कहा कि वह लगातार भारत में मेंटल हेल्थ को लेकर जागरूकता फैलाती रही हैं। मोना का कहना है कि कई महिलाएं थकान को अपनी मेहनत की निशानी समझती हैं और बिना आराम के लंबा काम करती रहती हैं, चाहे वो महत्वाकांक्षा हो या समाज की उम्मीदें। उनका मानना है कि ये सोच शारीरिक और मानसिक, दोनों तरह से बेहद नुकसानदायक है और हमारे समाज व इंडस्ट्री में अभी भी इसे गंभीरता से नहीं लिया जाता।

एक्ट्रेस मोना सिंह ने महिलाओं से कहा है कि ज़्यादा काम करना और थक जाना कोई शान की बात नहीं है। उन्होंने दीपिका पादुकोण की तारीफ की, जो हमेशा मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाती हैं। मोना ने बताया कि बहुत सी महिलाएं बिना आराम किए लगातार काम करती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि यही मेहनत या सफलता की निशानी है। लेकिन ऐसा सोचना शरीर और दिमाग दोनों के लिए ठीक नहीं है, और समाज में लोग इसे अब भी गंभीरता से नहीं लेते।

एक्ट्रेस ने अपनी साथी महिला सेलेब्रिटीज़ की तारीफ की, जो इन मुद्दों पर जागरूकता फैला रही हैं। उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि अब सेलिब्रिटीज़ इन बातों पर खुलकर बोल रही हैं और लोगों को जागरूक कर रही हैं। वरना टियर-2 शहरों की महिलाएं इन बातों को सामान्य मानकर चुप रहतीं। जब कोई मशहूर शख्स मानसिक स्वास्थ्य, इमोशनल वेलनेस, पीरियड्स या हार्मोन जैसी चीज़ों पर बात करता है, तो इससे जागरूकता बढ़ती है। ऐसी और भी महिलाएं, जिन्हें लोग फॉलो करते हैं, उन्हें आगे आकर इन मुद्दों पर खुलकर बात करनी चाहिए और इन्हें सामान्य बनाना चाहिए।”

दीपिका पादुकोण की तारीफ करते हुए मोना सिंह ने कहा, “हर महिला सेलेब्रिटी को ऐसे मुद्दों पर बात करनी चाहिए। दीपिका पादुकोण ने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कई मुद्दों पर खुलकर बात की है। मुझे बहुत अच्छा लगता है जब बड़े नाम ऐसे मुद्दों पर आगे आते हैं, क्योंकि इससे फर्क पड़ता है। इससे लोगों में जागरूकता बढ़ती है और उन्हें यह समझ आता है कि अगर आप ठीक महसूस नहीं कर रहे हैं, तो यह बताना बिल्कुल ठीक है।”

दीपिका के विचारों को उनके साथियों से भी बड़ा समर्थन मिला है। दीपिका के समर्थन में कोंकणा सेन शर्मा ने भी अपनी राय रखते हुए कहा, “ऐसा नहीं होना चाहिए कि पुरुष कलाकार देर से आएं और देर तक काम करें, जबकि महिलाएं अपने बच्चों को छोड़कर लंबे समय तक काम करती रहें। सबके लिए बराबरी होनी चाहिए।” इसी तरह, दिया मिर्जा और रश्मिका मंदाना ने भी दीपिका के संदेश का समर्थन किया है और इंडस्ट्री में बड़े बदलाव की जरूरत पर जोर दिया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!