मोनाली ठाकुर का अमेरिका टूर शुरू, न्यूयॉर्क, बॉस्टन और फ्लोरिडा में झूमेंगे फैंस!

Updated: 25 May, 2025 04:17 PM

monali thakur s us tour begins fans will dance in new york

नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली सिंगर मोनाली ठाकुर आज देश की सबसे पसंदीदा आवाज़ों में से एक हैं। उनकी गायकी में ऐसा जादू है जो हर किसी के दिल को छू जाता है, फिर चाहे वो फिल्मी गाना हो, लाइव शो हो या कोई कॉन्सर्ट।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली सिंगर मोनाली ठाकुर आज देश की सबसे पसंदीदा आवाज़ों में से एक हैं। उनकी गायकी में ऐसा जादू है जो हर किसी के दिल को छू जाता है, फिर चाहे वो फिल्मी गाना हो, लाइव शो हो या कोई कॉन्सर्ट। मोनाली की सुरीली आवाज़ हर बार सुनने वालों के दिल में बस जाती है। उनके गाने हमारी प्लेलिस्ट में तो रहते ही हैं, साथ ही हर बार नया एहसास भी जगा जाते हैं। कभी रिकॉर्डिंग स्टूडियो की झलक, तो कभी स्टेज पर उनकी शानदार परफॉर्मेंस, मोनाली हर बार अपनी सादगी और टैलेंट से सबको अपना दीवाना बना लेती हैं।

अब मोनाली ठाकुर ने अपने यूएस टूर का ऐलान कर दिया है, जिसमें वो न्यूयॉर्क, बॉस्टन और फ्लोरिडा जैसे शहरों में परफॉर्म करेंगी। इस खबर के सामने आते ही फैंस में जबरदस्त खुशी देखने को मिल रही है, क्योंकि सभी को उनके सुरों से सजे इन लाइव शोज़ का बेसब्री से इंतज़ार है।

मोनाली ठाकुर ने आयोजकों के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर मोनाली ठाकुर यूएस फोनिक्स टूर का आधिकारिक ऐलान किया है। इस खास मौके पर उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है —

"USA हो जाओ तैयार आ रही हैं मोनाली ठाकुर अपने फोनिक्स टूर 1.0 के साथ। टिकट बुक करो अभी Sulekha.com और Jay-HO.com पर, और तैयार हो जाओ न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और बॉस्टन में सुरों से सजी कुछ यादगार शामों के लिए। और हां, जल्द ही और भी शहरों के नाम होंगे ऐड  जुड़े रहो हमारे साथ!"

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by LiveTuneIN (@livetunein)

मोनाली ठाकुर इन दिनों लगातार एक के बाद एक टूर में बिज़ी हैं और अपनी दिलकश आवाज़ से दुनियाभर के श्रोताओं को दीवाना बना रही हैं। उनकी गायकी में जो मिठास और जादू है, वो हर मंच पर साफ झलकता है।अपनी बेहतरीन आवाज़ और शानदार परफॉर्मेंस के ज़रिए मोनाली ने हर बार दर्शकों के दिलों पर राज किया है। वो एक ऐसी वर्सेटाइल कलाकार हैं जो कई भाषाओं में गाने गाकर ये साबित कर चुकी हैं कि असली टैलेंट भाषा की सीमाओं से परे होता है।

मोनाली ठाकुर को अपनी गजब की आवाज़ और गानों के लिए अब तक कई अवॉर्ड मिल चुके हैं, लेकिन उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान तब मिला जब उन्हें फिल्म दम लगा के हईशा के गाने 'मोह मोह के धागे' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला। ये गाना लोगों के दिलों को छू गया था, और मोनाली की सादगी भरी, लेकिन दिल तक उतर जाने वाली आवाज़ ने इसे और भी खास बना दिया। यही गाना उनके करियर की एक बड़ी पहचान बन गया।

इसके साथ ही, मोनाली ठाकुर एक बेहद टैलेंटेड प्लेबैक सिंगर हैं, जिन्होंने हिंदी के साथ-साथ बंगाली, तमिल और कन्नड़ जैसी कई भाषाओं में गाने गाए हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!