मर्दानी 3 में फिर दमदार अंदाज में लौटेंगी रानी मुखर्जी, भारतीय पुलिस दिवस पर किया पुलिस बल को सलाम

Updated: 21 Oct, 2025 01:01 PM

rani mukherjee shivani roy character again in mardaani 3

रानी ने पुलिसकर्मियों के साहस की सराहना करते हुए कहा, एक पुलिसकर्मी का काम वास्तव में प्रेरणादायी होता है। वे घर से यह जाने बिना निकलते हैं कि वापस लौट पाएंगे या नहीं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। यश राज फिल्म्स की मर्दानी 3 के साथ रानी मुखर्जी एक बार फिर पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में पर्दे पर नजर आने वाली हैं। इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग में वे एक बार फिर समाज के अपराधियों से टक्कर लेती दिखेंगी। भारतीय पुलिस दिवस 2025 के अवसर पर रानी ने देशभर के पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके साहस, समर्पण और सेवा भावना को सलाम किया।

रानी मुखर्जी ने कहा,“मेरे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि मैं मर्दानी जैसी फिल्म फ्रेंचाइजी के ज़रिए भारतीय पुलिस बल को सलाम कर पाती हूँ। मैं हर उस मौके की प्रतीक्षा करती हूँ, जहाँ मैं देशभर के पुलिसकर्मियों के अथक परिश्रम और समर्पण को सम्मान दे सकूँ। हमारे देश के हर कोने में पुलिसकर्मी दिन-रात लोगों की सुरक्षा में लगे रहते हैं, अपने परिवार से दूर रहकर, अपनी जान जोखिम में डालकर। उनके इस निस्वार्थ कार्य के लिए शब्द भी कम पड़ जाते हैं।”

उन्होंने आगे कहा,“भारतीय पुलिस दिवस पर मैं पूरे दिल से भारतीय पुलिस बल को सलाम करती हूँ उनके अदम्य साहस, अटूट समर्पण और निस्वार्थ सेवा के लिए। वे हर नागरिक की सुरक्षा और न्याय के लिए खड़े रहते हैं। हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि वर्दी के पीछे एक इंसान होता है। जो भलाई के रास्ते को चुनता है, सेवा को अपना धर्म मानता है और देश को सबसे ऊपर रखता है। वे भी किसी के बेटे, बेटी, पति, पत्नी, पिता या माँ हैं। मैं पूरे दिल से पुलिस बल का सम्मान करती हूँ और यह बात हर भारतीय को बताना अपना कर्तव्य समझती हूँ।”

रानी ने पुलिसकर्मियों के साहस की सराहना करते हुए कहा, “एक पुलिसकर्मी का काम वास्तव में प्रेरणादायी होता है। वे घर से यह जाने बिना निकलते हैं कि वापस लौट पाएंगे या नहीं। वे खतरनाक अपराधियों से आमने-सामने टकराते हैं। उनका साहस और दृढ़ता देखकर मैं हमेशा प्रभावित रही हूँ। उनकी ज़िंदगी ने मुझे भी निडर बनना सिखाया है। हमें उनके त्याग को कभी अनदेखा नहीं करना चाहिए वे अपने जीवन के अहम पल देश के नाम कुर्बान कर देते हैं। इससे बड़ा निस्वार्थ कर्म कोई नहीं हो सकता और मुझे गर्व है कि मर्दानी के ज़रिए मैं उन्हें सम्मान दे पाती हूँ।”

रानी ने आगे कहा,“भारतीय पुलिस बल हमें याद दिलाता है कि सच्चा साहस, निष्ठा और देशभक्ति क्या होती है। हम सबको उनसे सीख लेनी चाहिए कि अपने-अपने तरीके से देश के लिए खड़ा होना क्या मायने रखता है।”आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित और अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित मर्दानी 3,  27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!