द फैमिली मैन सीज़न 3 की वापसी ने मचाई धूम, ये 5 कारण बना रहे हैं इसे फैंस का फेवरेट

Edited By Updated: 22 Nov, 2025 12:55 PM

return of the family man season 3 created a stir

चार साल के इंतज़ार के बाद द फैमिली मैन आखिरकार वापस आ गया है और सच बताएं तो इंटरनेट इसका पूरा असर महसूस कर रहा है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। चार साल के इंतज़ार के बाद द फैमिली मैन आखिरकार वापस आ गया है और सच बताएं तो इंटरनेट इसका पूरा असर महसूस कर रहा है। 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होते ही सीज़न 3 ने लोगों को फिर से बिंज-वॉच मोड में डाल दिया है, हर एपिसोड ऐसा क्लिफहैंगर छोड़ रहा है कि स्क्रीन से नज़र हटाना मुश्किल हो जाता है। शुरुआती रिव्यू भी आना शुरू हो गए हैं—जहां परफॉर्मेंसेज़, कैमियो, शार्प राइटिंग, धड़कन बढ़ा देने वाला एक्शन, नॉर्थ-ईस्ट की खूबसूरत प्रस्तुति और बैकग्राउंड स्कोर की खूब तारीफ हो रही है। अब तक का फाइनल वर्डिक्ट यही है, सीज़न 3 बांधे रखने वाला है, रियल लगता है और इंतज़ार बिल्कुल वर्थ था। तो ये रहे 5 वजहें, जिनकी वजह से ये सीज़न आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होना चाहिए।

राज एंड डीके की सिग्नेचर वर्ल्ड-बिल्डिंग की झलक
सीज़न 3 में फिर वही राज & डीके वाला खास अंदाज़ लौट आया है, जैसे शार्प ह्यूमर, इमोशनल गहराई और बिल्कुल जमीनी स्टोरीटेलिंग। इस बार उन्होंने कहानी की दुनिया को ऐसे नए और चौंकाने वाले तरीकों से बढ़ाया है कि सब कुछ नया भी लगता है और पुराने फैंस के लिए जाना-पहचाना भी। जो लोग पहले से शो देख रहे थे उन्हें बड़ा मज़ा मिल रहा है, नए दर्शक भी आसानी से कहानी समझ सकते हैं, और हर किसी को फिर याद दिलाता है कि राज & डीके की कहानी कहने की स्टाइल बाकी सबसे कितनी अलग और खास है।

पहले से भी बड़े दांव
सीज़न 3 में श्रीकांत एक तनाव भरे नॉर्थ-ईस्ट मिशन में फंस जाता है, जहाँ उसका हर कदम खतरे से भरा है और इस बार पहली बार शिकारी खुद शिकार बन जाता है। मुश्किल राजनीतिक हालात, लगातार चलने वाला एक्शन और दुश्मनों की बढ़ती घेराबंदी ने इसे अब तक का सबसे दमदार और बांधे रखने वाला सीज़न बना दिया है।

नए खतरनाक दुश्मन बदल देते हैं श्रीकांत की ज़िंदगी पूरी का रुख
जायेदेप अहलावत के रुक्मा और निमरत कौर की मीरा की एंट्री सीज़न 3 में एक और गहरा, ज़्यादा उथल-पुथल भरा रंग जोड़ देती है। दोनों किरदार इतने आसानी से TFM की दुनिया में घुल जाते हैं कि हर कदम पर श्रीकांत की चाल बिगाड़ते हैं, तनाव, नैतिक दुविधा और अनपेक्षित मोड़ों का पूरा जाल बना देते हैं। उनकी मौजूदगी दांव को पहले से कहीं ज़्यादा बड़ा बना देती है और श्रीकांत को उसकी अब तक के सबसे कठिन हालात में धकेल देती है, जिससे कहानी में एक नया और दमदार फ्लो आ जाता है।

दमदार परफॉर्मेंस देने वाली जबरदस्त कास्ट
द फैमिली मैन के मनोज बाजपेयी से लेकर विरोधी किरदारों जैसे जायेदेप अहलावत और निमरत कौर और बाकी शानदार कलाकारों जैसे शारीब हाशमी, प्रियामणि, श्रेया धनवंतरि और गुल पनाग तक, हर किसी की परफॉर्मेंस की आलोचक जमकर तारीफ कर रहे हैं। पूरी कास्ट अपनी एक्टिंग से लिखावट को और ऊंचा उठा देती है, जहाँ हर भूमिका भावनाओं से जुड़ी, बड़े दांव वाली और बिल्कुल असली, गहरी और पूरी तरह असरदार लगती है।

प्यारा सा क्रॉसओवर
सीज़न 3 में फैन्स को उनकी सुपरहिट सीरीज़ फर्जी के एक प्यारे और मज़ेदार किरदार का छोटा सा अपीयरेंस भी मिलता है और जैसे ही वह आता है, कहानी में तुरंत जोश आ जाता है। यह कैमियो श्रीकांत के मिशन की हलचल में इतनी आसानी से फिट हो जाता है कि वह कहानी में चार्म, मज़ाक और राज & डीके की बड़ी दुनिया का छोटा सा मज़ेदार हिस्सा जोड़ देता है, जिसे दर्शक बहुत पसंद करते हैं।

राज, डीके और सुमन कुमार द्वारा लिखी गई इस शानदार सीरीज़ में डायलॉग्स सुमित अरोड़ा ने दिए हैं। इसे राज & डीके ने डायरेक्ट किया है, और इस सीज़न में सुमन कुमार और तुषार सेठ भी डायरेक्टर के रूप में शामिल हुए हैं। इस सीज़न में अहम किरदारों में फिर लौट रहे हैं शारीब हाशमी (जेके तालपड़े), प्रियामणि (सुचित्रा तिवारी), अशलेषा ठाकुर (धृति तिवारी), वेदांत सिन्हा (अथर्व तिवारी), श्रेया धनवंतरि (जोया) और गुल पनाग (सालोनी) समेत कई अन्य। द फैमिली मैन का सीज़न 3 भारत में और दुनिया के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिवली प्रीमियर कर रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!