उदयपुर में ROAR ने अंतरराष्ट्रीय डीजे ऐरेरो के साथ पेश किया ग्लोबल म्यूज़िक और कल्चरल एक्सपीरियंस

Edited By Updated: 30 Dec, 2025 01:36 PM

roar udaipur welcomes dj aerro for a grand music night

उदयपुर हाल ही में एक यादगार सांस्कृतिक पल का साक्षी बना, जब ROAR उदयपुर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध डीजे ऐरेरो की शहर में पहली-बार प्रस्तुति की मेज़बानी की।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उदयपुर हाल ही में एक यादगार सांस्कृतिक पल का साक्षी बना, जब ROAR उदयपुर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध डीजे ऐरेरो की शहर में पहली-बार प्रस्तुति की मेज़बानी की। 20 दिसंबर को हुए सॉफ्ट लॉन्च के बाद ROAR का यह पहला बड़ा म्यूज़िक इवेंट था, जिसने इसे उदयपुर के एक न्यू जेनेरेशन कल्चरल सेंटर के रूप में स्थापित कर दिया।

अपने जॉनर-ब्लेंडिंग साउंड और हाई-ऑक्टेन, इमर्सिव सेट्स के लिए दुनियाभर में पहचाने जाने वाले डीजे ऐरेरो की यह डेब्यू परफॉर्मेंस उदयपुर के दर्शकों के लिए एक बिल्कुल नया म्यूज़िकल एक्सपीरियंस था। खचाखच भरे वेन्यू और जबरदस्त एनर्जी से भरपूर इस माहौल ने यह साबित कर दिया कि उदयपुर में सोच-समझकर क्यूरेट किए गए, ग्लोबल एक्सपीरियंस की मांग लगातार बढ़ रही है।
 

इस अवसर पर ROAR के फाउंडर मयंक सोती ने कहा, “ उदयपुर में पहली बार ग्लोबल आइकॉन डीजे ऐरेरो की प्रस्तुति की मेज़बानी हमारे लिए बेहद खास रही। शुरुआत से ही ROAR के साथ हमारा विज़न रहा है कि हम शहर की आत्मा और लोगों से जुड़े रहकर, यहां विश्वस्तरीय और सोच-समझकर चुने गए अनुभव लेकर आएं और उस रात जो एनर्जी, जुड़ाव और लोगों की भावनाएं हमने देखी, उससे हमारा यह विश्वास और मजबूत हो गया कि उदयपुर अब एक नए, ग्लोबल लेकिन जड़ों से जुड़े सांस्कृतिक अनुभव के लिए तैयार है। हालांकि यह तो बस एक शुरुआत है। हम ROAR को एक ऐसे स्पेस के रूप में विकसित करना चाहते हैं, जो शहर और उसकी कम्युनिटी के साथ आगे बढ़े।”
 

गौरतलब है कि दिन में एक सुकूनभरे बिस्ट्रो से लेकर शाम को जीवंत लाउंज में सहज रूप से बदलने की अवधारणा ROAR के इस इवेंट में पूरी तरह जीवंत नज़र आई। बातचीत से भरे शांत माहौल से हाई-एनर्जी नाइटलाइफ़ तक का यह ट्रांज़िशन इस बात को दर्शाता है कि ROAR को एक बहुआयामी स्पेस के रूप में तैयार किया गया है, जहां मॉर्निंग कॉफी, बिज़नेस लंच, सोशल इवनिंग्स और सेलिब्रेटरी नाइट्स सभी के लिए जगह है।
 

ROAR के केंद्र में हैं मयंक सोती, जो उदयपुर के मूल निवासी हैं और दो दशकों से अधिक समय बाहर रहने के बाद अपने शहर लौटे हैं। फिलहाल फरवरी 2019 तक Edelweiss Group की ECL Finance में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रह चुके मयंक अपने साथ गहरा लीडरशिप अनुभव और उदयपुर से एक भावनात्मक जुड़ाव लेकर आए हैं। उनकी वापसी का उद्देश्य शहर की मशहूर मेहमाननवाज़ी को सम्मान देते हुए, उसमें एक नया वैश्विक दृष्टिकोण जोड़ना है।
 

मयंक के साथ इस प्रोजेक्ट में दो युवा और डायनामिक पार्टनर्स जुड़े हैं, जो अंतरराष्ट्रीय अनुभव लेकर आए हैं। स्विट्ज़रलैंड में हॉस्पिटैलिटी की ट्रेनिंग लेकर टोक्यो के The Ritz-Carlton में काम कर चुके करण, प्रोजेक्ट में ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी का फाइन टच जोड़ते हैं। वहीं न्यूयॉर्क से सम्बंध रखनेवाली मिलोनी, क्यूलिनरी क्राफ्ट और समकालीन वैश्विक ट्रेंड्स की गहरी समझ के साथ टीम को मज़बूती देती हैं। इन तीनों ने मिलकर ROAR को एक ऐसा स्पेस बनाया है, जो स्थानीय मूल्यों का सम्मान करते हुए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है।
 

ROAR की डिज़ाइन लैंग्वेज भी इसी सोच को दर्शाती है। ऑर्गेनिक, रॉ और सोच-समझकर तैयार किए गए समकालीन इंटीरियर्स उदयपुर की सांस्कृतिक विरासत से प्रेरणा लेते हैं, जहां आधुनिकता और परंपरा का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है। यहां फोकस है ऑथेंटिसिटी पर, यानी एक ऐसा स्पेस, जो ख्वाहिशों के साथ अपनापन भी दे।
 

ROAR का मूल और उसका लक्ष्य सुखद एक्सपीरियंस है। सुकूनभरी मॉर्निंग कॉफी और दिन की हल्की-फुल्की बातचीत से लेकर शाम की बीयर्स, सेलिब्रेटरी डिनर्स और खास तौर पर क्यूरेट किए गए इवेंट्स तक, यह वेन्यू दिन के हर मूड और पल के साथ खुद को सहज रूप से ढाल लेता है। 39 से अधिक देशों की यात्रा कर चुके मयंक के ग्लोबल एक्सपोज़र की झलक ROAR की प्रोग्रामिंग और बारीकियों पर दिए गए ध्यान में साफ दिखाई देती है। होस्टिंग के प्रति उनका जुनून और उदयपुर से उनका गहरा रिश्ता ही इस स्पेस की आत्मा को दिशा देता है।
 

साथ ही उस रात को याद करते हुए डीजे ऐरेरो काफी उत्साहित हैं और उन्होंने इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी की है। उन्होंने लिखा है, “14.5 घंटे की यात्रा करके उदयपुर पहुंचा और क्या शानदार रात रही! उदयपुर, तुमने मेरा दिल जीत लिया। हर मिनट पूरी तरह वसूल था।”

ओपनिंग के तुरंत बाद किसी अंतरराष्ट्रीय कलाकार की मेज़बानी कर ROAR ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि उदयपुर में विश्वस्तरीय म्यूज़िक, फूड और अनुभवों को एक साथ लाने वाला सांस्कृतिक हब बनने से अब उन्हें कोई नहीं रोक सकता। ऐसे में यह कहें तो कतई गलत नहीं होगा कि डीजे ऐरेरो की यह डेब्यू परफॉर्मेंस न केवल ROAR के भविष्य के प्रोग्रामिंग की दिशा तय कर चुकी है, बल्कि शहर के बदलते सामाजिक और सांस्कृतिक परिदृश्य में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!