संजय दत्त ने डबल आईस्मार्ट में उन्हें द बिग बुल बनाने के लिए पुरी जगन्नाथ को किया धन्यवाद

Updated: 09 Aug, 2024 06:20 PM

sanjay dutt thanks puri jagannadh for making him the big bull in double ismart

बहुप्रतीक्षित पैन इंडिया फिल्म "डबल आईस्मार्ट" की सिनेमाघरों में बहुत जल्द रिलीज होने वाली है। उस्ताद राम पोथिनेनी अभिनीत और गतिशील पुरी जगन्नाथ द्वारा बनाई गई यह फिल्म 15 अगस्त को थिएटर्स में आएगी।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बहुप्रतीक्षित पैन इंडिया फिल्म "डबल आईस्मार्ट" की सिनेमाघरों में बहुत जल्द रिलीज होने वाली है। उस्ताद राम पोथिनेनी अभिनीत और गतिशील पुरी जगन्नाथ द्वारा बनाई गई यह फिल्म 15 अगस्त को थिएटर्स में आएगी। फिल्म में बॉलीवुड के संजू बाबा एक खलनायक "बिग बुल" का किरदार निभा रहे हैं, जबकि काव्या थापर राम पोथिनेनी के साथ मुख्य महिला की भूमिका में हैं। हाल ही में, मेकर्स ने फिल्म का एक विशेष गाना "बिग बुल" रिलीज किया।

 पुरी जगन्नाथ ने खलनायक को खास ध्यान में रखते हुए एक बेहद ही अलग गाना पेश किया है। संजय दत्त द्वारा निभाए गए बिग बुल के किरदार पर आधारित इस गाने में फुल एनर्जी है। मणि शर्मा द्वारा लिखे गए इस गाने में उत्सव का माहौल और काव्या थापर का ग्लैमर देखने को मिलता है। भास्करभटला रवि कुमार के लिरीक्स इस गाने को और भी अलग बनाते हैं। इसके अलावा प्रुध्वी चंद्रा और संजना कलमंजे की आवाज ने गाने में औऱ चार चांद लगा दिए। 

संजय दत्त ने अपनी एक्साइटमेंट को एक्सप्रेस करते हुए कहा, "पुरी सर का हर कोई प्रशंसक है। उन्होंने तेलुगु सिनेमा को नया रूप दिया है और एक खास स्टाइल और कूलनेस बनाई है। मैं पुरी सर का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे 'डबल आईस्मार्ट' का हिस्सा बनाया और बिग बुल का रोल दिया। पुरी कनेक्ट्स के बैनर तले बनीं 
"डबल आईस्मार्ट" पुरी जगन्नाथ और चार्ममे कौर द्वारा किया गया है। यह फिल्म आने वाली 15 अगस्त को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी।

Source: Navodaya Times

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!