श्रद्धा कपूर ने शेयर किया ‘गाजर का हलवा’ मोमेन्ट, फैन्स लगाने लगे अगले प्रोजेक्ट के कयास

Updated: 07 Nov, 2025 01:08 PM

shraddha kapoor shares her gajar ka halwa moment

बॉलीवुड की सनशाइन गर्ल, श्रद्धा कपूर, एक बार फिर इंटरनेट को हिला कर रख दिया है, इस बार गाजर के हलवे के साथ! एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें वह क्लासिक इंडियन डेज़र्ट का मज़ा ले रही हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड की सनशाइन गर्ल, श्रद्धा कपूर, एक बार फिर इंटरनेट को हिला कर रख दिया है, इस बार गाजर के हलवे के साथ! एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें वह क्लासिक इंडियन डेज़र्ट का मज़ा ले रही हैं, और उसके आसपास गाजर से बने कई डिशेज़ रखी हैं, और फैन्स ये सोचने से खुद को रोक नहीं पा रहे कि अचानक ये ‘गाजर’ का क्रेज़ कहां से आ गया।

श्रद्धा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर गाजर के हलवे की कटोरी हाथ में लिए हुए अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, “दिल बोले गाजर, दिमाग बोले और भी गाजर!!! क्या ये नार्मल है या ऑब्सेशन??!”

गणेश चतुर्थी पर मोदक से लेकर अब नवंबर में गाजर तक, श्रद्धा ऐसा लग रहा है कि हर किचन फेवरेट को वायरल ट्रेंड में बदलने के मिशन पर हैं। सोशल मीडिया पर तुरंत ही अटकलों का बाजार लग गया, ये नई फिल्म के रोल के लिए है? कोई मज़ेदार ब्रांड कॉलेबोरेशन? या फिर श्रद्धा ने कोई सीक्रेट सुपरफूड डाइट खोज ली है जिसमें पूरी तरह से गाजर शामिल है?

चाहे ये किसी आने वाले प्रोजेक्ट का हिंट हो या सिर्फ श्रद्धा का अपना मज़ेदार और रिलेटेबल अंदाज़, एक बात तय है, वह अपने फैन्स को सोचने पर मजबूर करने में माहिर हैं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!