सिग्नेचर दिलजीत मोमेंट्स जो Detective Sherdil को बनाते हैं एकदम ख़ास

Edited By Updated: 22 Jun, 2025 01:39 PM

signature diljit moments that make detective sherdil special

फिल्म के सबसे मज़ेदार और यादगार सीन में से एक है जब शेरदिल, पूछताछ के दौरान सामने वाले के जवाब से साफ़ नाखुश होकर, अचानक माउथ ऑर्गन निकालकर बजाने लगते हैं। सस्पेक्ट सन्न रह जाता है, और ऑडियंस के चेहरे पर आ जाती है मुस्कान।

मुंबई। अगर आप वीकेंड पर क्या देखें ये सोच-सोचकर थक गए हैं, तो अब और सोचने की ज़रूरत नहीं—ZEE5 पर Detective Sherdil ही देखिए। मर्डर मिस्ट्री तो है ही, लेकिन एक बड़ी वजह जो इसे देखने लायक बनाती है, वो हैं दिलजीत दोसांझ। उनकी सिग्नेचर कॉमिक टाइमिंग, बेमिसाल चार्म और वो अनप्रेडिक्टेबल अंदाज़—हर सीन को बना देते हैं देखने लायक। कभी पूछताछ के बीच में माउथ ऑर्गन बजाना, तो कभी एक अचानक सी मुस्कान—दिलजीत हर बार दिल जीत ही लेते हैं।
नीचे ऐसे मोमेंट्स दिए गए हैं जो आपको हँसाएंगे, मुस्कुराएंगे और कहने पर मजबूर कर देंगे—“ये तो बिलकुल दिलजीत वाला मूमेंट था!”

1. माउथ ऑर्गन वाला “इंटर्रोगेशन” मैजिक

फिल्म के सबसे मज़ेदार और यादगार सीन में से एक है जब शेरदिल, पूछताछ के दौरान सामने वाले के जवाब से साफ़ नाखुश होकर, अचानक माउथ ऑर्गन निकालकर बजाने लगते हैं।
सस्पेक्ट सन्न रह जाता है, और ऑडियंस के चेहरे पर आ जाती है मुस्कान।

ये सिर्फ एक क्यूट अजीब सी हरकत नहीं है—बल्कि क्लासिक दिलजीत स्टाइल है।
उनका कॉन्फिडेंस, म्यूजिकल अंदाज़ और परफेक्ट डेडपैन डिलीवरी—मिलकर इस टेंशन भरे सीन को बना देते हैं फिल्म का एक अनएक्सपेक्टेड कॉमिक जेम। स्मार्ट, सरप्राइजिंग और पूरी तरह से दिलजीत वाला अंदाज़!

PunjabKesari

2. वो स्माइल थी पूरी तरह दिलजीत की: डायना पेंटी वाला सीन

एक सबटाइल लेकिन बहुत पॉप्युलर मोमेंट में शेरदिल (दिलजीत) एक सीरियस डायलॉग कहने के बाद अचानक चुपचाप मुस्कुरा देते हैं। ये मोमेंट स्क्रिप्ट में था ही नहीं—but उस एक स्माइल ने पूरी सीन की टोन बदल दी।
वो एक पल भले ही छोटा था, लेकिन उसमें दिलजीत की नैचुरल चार्म और कॉमिक टाइमिंग झलकती है।

डायरेक्टर रवि छाबड़िया ने एक इंटरव्यू में बताया, “वो मूवमेंट पाजी का अपना था। मैंने बस सोचा था कि वो हल्की सी स्माइल करेंगे। लेकिन उन्होंने इतना क्यूट स्माइल किया कि हमने तय किया कि जहां-जहां मुमकिन हो, हम वो एक्सप्रेशन दोहराएंगे।”
ये अनस्क्रिप्टेड मोमेंट फिल्म के सबसे यादगार पलों में शामिल हो गया—और डायना के साथ उनकी केमिस्ट्री में स्पॉनटेनिटी और वॉर्मथ जोड़ दी।

तो अगर आप मिस्ट्री देखना चाहते हैं लेकिन साथ में भरपूर एंटरटेनमेंट भी, तो Detective Sherdil देखिए ZEE5 पर।
आप शायद "कातिल कौन है?" जानने के लिए देखना शुरू करेंगे—लेकिन रुकेंगे दिलजीत के लिए।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!