Son of Sardaar 2 Review: अजय देवगन स्टारर एक धमाकेदार फिल्म, यहां पढ़ें रिव्यू

Updated: 01 Aug, 2025 10:33 AM

son of sardaar 2 review in hindi

यहां पढ़ें कैसी है फिल्म सन ऑफ सरदार 2, यहां पढ़ें रिव्यू

फिल्म- सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2)
स्टारकास्ट- अजय देवगन (Ajay Devgn), मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur), रवि किशन (Ravi Kishan), नीरू बाजवा (Neeru Bajwa), दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal), कुब्रा सैत (Kubbra Sait), चंकी पांडे (Chunky Panday), शरत सक्सेना (Sharad Saxena), विन्दु दारा सिंह (Vindu Dara Singh), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), अश्विनी कालसेकर (Ashwini Kalsekar), दिवंगत मुकुल देव (Late Mukul Dev), डॉली अहलूवालिया (Dolly Ahaluwalia)
डायरेक्टर- विजय कुमार अरोड़ा (Vijay Kumar Arora)
रेटिंग-4*


सन ऑफ सरदार 2: अजय देवगन की 2012 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल ‘सन ऑफ सरदार 2’ अब दर्शकों के सामने आ चुका है। यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों और घरों में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है और इसे अजय देवगन फिल्म्स व जियो स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस बार भी अजय देवगन लीड रोल में नजर आ रहे हैं और उनके साथ मृणाल ठाकुर लीड एक्ट्रेस के तौर पर शामिल हैं। फिल्म में रवि किशन, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, चंकी पांडे, शरत सक्सेना, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, संजय मिश्रा, अश्विनी कालसेकर और दिवंगत मुकुल देव जैसे कई अनुभवी कलाकार नजर आते हैं। सभी कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों को बखूबी निभाया है, जिससे फिल्म मनोरंजन, हास्य और भावनाओं का बेहतरीन मिश्रण बन जाती है। तो चलिए, जानते हैं कैसी है ये नई पेशकश ‘सन ऑफ सरदार 2’।


कहानी
जस्सी (अजय देवगन) अपनी पत्नी डिंपल से दोबारा जुड़ने की उम्मीद लेकर लंदन जाता है, लेकिन जब उसे पता चलता है कि डिंपल अब किसी और से प्यार करती है और तलाक चाहती है, तो वह टूट जाता है। तभी उसकी मुलाकात राबिया (मृणाल ठाकुर) से होती है, जो एक ज़िंदादिल पाकिस्तानी महिला है और शादी और डांस इवेंट्स में काम करती है। राबिया जस्सी को सहारा देती है और दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे गहराने लगती है। इस बीच, राबिया के साथी दानिश की बेटी सबा को गोग्गी से प्यार हो जाता है, जो एक पारंपरिक भारतीय परिवार से है। गोग्गी के पिता राजा संधू (रवि किशन) चाहते हैं कि उनकी बहू पूरी तरह भारतीय संस्कारों वाली हो, और सबा के पाकिस्तानी होने के कारण वे इस रिश्ते के खिलाफ हो जाते हैं। हालात को संभालने के लिए जस्सी को झूठा ‘संस्कारी फौजी पिता’ बनकर राजा संधू को इम्प्रेस करना पड़ता है, और यहीं से शुरू होता है एक मज़ेदार और दिलचस्प सफर, जिसमें प्यार, दोस्ती और पहचान की तलाश का अनोखा मेल है।

एक्टिंग
इस फिल्म में अजय देवगन लीड एक्टर के रूप में नजर आते हैं और उन्होंने अपने दमदार अभिनय से एक बार फिर साबित किया कि वह क्यों इतने बड़े कलाकार हैं। लीड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने भी अपनी भावनात्मक और प्रभावशाली परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। रवि किशन ने अपने किरदार से ना सिर्फ हंसाया बल्कि अपने अंदाज़ से सबका ध्यान भी खींचा। नीरू बाजवा की परिपक्व और सशक्त अदाकारी यह दिखाती है कि वह एक मंजी हुई अभिनेत्री हैं। इसके अलावा दिवंगत मुकुल देव का अभिनय भी काफी प्रभावशाली रहा और उन्होंने अपने किरदार को पूरे दम के साथ निभाया। दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, चंकी पांडे, शरत सक्सेना, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, संजय मिश्रा और अश्विनी कालसेकर जैसे अनुभवी कलाकारों ने भी फिल्म को अपने शानदार अभिनय से यादगार बना दिया। सभी कलाकारों ने मिलकर फिल्म को एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव बना दिया है।


डायरेक्शन
‘सन ऑफ सरदार 2’ का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है, जो काफी संतुलित और प्रभावी रहा है। उन्होंने फिल्म में इमोशन, कॉमेडी और एक्शन के बीच अच्छा तालमेल बैठाया है, जिससे दर्शकों को एक मनोरंजक अनुभव मिलता है। हालांकि, कुछ हिस्सों में फिल्म को और निखारा जा सकता था और शायद दर्शकों की अपेक्षाएं इससे थोड़ी अधिक थीं, लेकिन इसके बावजूद फिल्म का निर्देशन सहज, सधा हुआ और कहानी के अनुरूप है। विजय कुमार अरोड़ा ने जिस तरीके से इतने सारे कलाकारों को संतुलित ढंग से पेश किया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। कुल मिलाकर, ‘सन ऑफ सरदार 2’ का निर्देशन फिल्म को एक मजबूत आधार देता है और यकीनन दर्शकों को यह प्रस्तुति पसंद आएगी।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!