राम चरण स्टारर पेड्डी की टीम हुई श्रीलंका रवाना, शुरू होगा अगला शूटिंग शेड्यूल

Updated: 24 Oct, 2025 04:35 PM

the team of ram charan starrer peddi leaves for sri lanka

​​​​​​ग्लोबल सुपरस्टार राम चरण, जिन्होंने अपने पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्मों से सिनेमा की दुनिया में तहलका मचा दिया था, अब अपनी मच अवेटड फिल्म पेड्डी के साथ बड़े पर्दे पर जोरदार वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

नई दिल्ली। ग्लोबल सुपरस्टार राम चरण, जिन्होंने अपने पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्मों से सिनेमा की दुनिया में तहलका मचा दिया था, अब अपनी मच अवेटड फिल्म पेड्डी के साथ बड़े पर्दे पर जोरदार वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म के ऐलान के बाद से ही फैंस बेसब्री से राम चरण को इस एक्शन से भरपूर अवतार में देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब फिल्म की अगली शूटिंग शेड्यूल श्रीलंका के खूबसूरत लोकेशंस में सेट की गई है, जिसके लिए टीम अब इस द्वीप देश जाने के लिए रवाना हो रही है।

सोशल मीडिया पर फिल्म पेड्डी के मेकर्स ने राम चरण और उनकी टीम की एयरपोर्ट से एक झलक साझा किया, जब वे अगली शूटिंग शेड्यूल के लिए श्रीलंका जा रहे थे। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा टीम #Peddi अगली शूटिंग शेड्यूल के लिए श्रीलंका के लिए रवाना हो रही है। शूट द्वीप देश के खूबसूरत लोकेशंस में होगा। और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।

#PEDDI ग्लोबल रिलीज 27 मार्च, 2026 को।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by PEDDI (@peddimovie)

पेड्डी, जिसे बुची बाबू साना ने लिखा और निर्देशित किया है, में राम चरण मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में शिव राजकुमार, जाह्नवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी नजर आएंगे। इसे वेंकट सतीश किलारु ने प्रोड्यूस किया है और फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज़ होने वाली है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!