भारी बारिश से हिमाचल में मची तबाही, मकान धंसने से पति-पत्नी और बेटे की मौत, चंडीगढ़-मनाली फोरलेन बंद

Edited By Updated: 09 Jul, 2023 02:08 PM

in himachal many main roads and link roads were closed

हिमाचल में लगातार हो रही भारी बारिश से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। पूरे राज्य में बाढ़ के पानी से हाहाकार मच गया है और नदियां व नाले पूरी तरह से उफान पर हैं

शिमला(टीम): हिमाचल में लगातार हो रही भारी बारिश से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। पूरे राज्य में बाढ़ के पानी से हाहाकार मच गया है और नदियां व नाले पूरी तरह से उफान पर हैं। मंडी और लाहौल स्पीति में शिक्षण संस्थान कल तक के लिए बंद रहेंगे। भूस्खलन के चलते चंडीगढ़-मनाली फोरलेन आवाजाही के लिए बंद कर दिया है और पर्यटकों को पुराने NH से कुल्लू-मनाली जाने के निर्देश दिए गए हैं। शिमला जिला के उपमंडल कुमारसेन तहत कोटगढ़ के पानेवली मे भारी बारिश के साथ भूस्खलन होने से मकान गिर गया जिसमें परिवार के 3 लोगों की दबकर मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और बेटा शामिल है। 
PunjabKesari
भारी बारिश से शिमला-धर्मशाला मार्ग चमाकड़ी पुल के पास से बंद हो चुका है। साथ ही शिमला-कालका रेल मार्ग भी अवरूध हो गया है। वहीं मनाली-कुल्लू रोड़ पर भी सडक़ टूट जाने के कारण पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। हमीरपुर से मंडी वाया टोनी देवी रोड़ पर भी भूस्खलन का खतरा है जिसके चलते यह मार्ग भी बंद हो सकता है। हमीरपुर के झनिक्कर के पास एक कम्पनी का टिप्पर गिर गया जिसमें चालक घायल हो गया। जिला ऊना में भी बारिश से हालात खराब हैं यहां ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई है।
PunjabKesari
हिमाचल एक्सप्रैस ट्रेन पंजाब के सरहिंद में ही फंस गई है जिसके चलते यात्री ऊना तक नहीं पहुंच पाए। जिला मुख्यालय ऊना के पास रामपुर और लालसिंगी में खड्ड पलट जाने से कई घरों में पानी घुस गया। लोगों के घरों से बाढ़ का पानी निकालने में लगे दमकल विभाग के अपने कार्यालय में भी पानी घुस गया। ऊना से संतोषगढ़ रोड़ भी आंशिक रूप से बंद हुआ जबकि पुराना होशियारपुर रोड़ को घालूवाल पुल के एक तरफ से डंगा धंसने के चलते बंद कर दिया गया। बिलासपुर जिला में भी बारिश से तबाही मची है। यहां भगेड से डैहर, हरलोग से स्मैला और दरोबड़ सडक़ बंद हो गई है।
PunjabKesari
वहीं दरोबड़ से साईं मैगजीन, बठोह से भोली, लाडाघाट से बठोह, थाच सिकरोहा से जुखाला, ब्रहमपुक्खर से सैली, दयोथ से डाबर, बनेर से जगातखाना और बेहद से लखाला सडक़ें भी बंद हो गई हैं।दूसरी ओर जयसिंह पुर क्षेत्र में झुंगा देवी धूपक्यारा व हरेड़ सडक़ें मंद हैं। कांगड़ा जिला में 53 मील के पास बस पर पेड़ ही टहनी गिरने से दुर्घटना हुई और उच्च मार्ग 154 बाधित हो गया। समनोली बाइपास भरवाईं रोड़ में लैंड स्लाइड में एक कार फंस गई जिसको फायर ब्रिगेड, पुलिस और लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने निकाला।
PunjabKesari
सोलन जिला में अर्की-कुनिहार रोड़ मजयाट के पास, कुनिहार-घनाटी रोड़ कुफटु के पास, एन.एच. 205 चमाकड़ी पुल के पास से बंद हैं। चम्बा जिला में बाथरी-कोटी-लंगेरा मार्ग भलेई के पास भ्रस्खलन होने से बंद हैं और चम्बा तीसा मार्ग भी बंद हो चुका है। जिला किन्नौर की तहसील सांगला के तहत ब्रुआ खड्ड में बाढ आने से खड्ड पर बना पुल बह गया है जिससे यह गांव देश दुनिया से कट गया है। इस बाढ़ में 2 गाडिय़ां और एक बाइक भी बह गया है। सिरमौर में नाहन-कुम्हारहट्टी नैशनल हाइवे बंद है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!