सिनेगा जगत को लगा बड़ा झटका, खूबसूरत अभिनेत्री का निमोनिया से हुआ निधन

Edited By Updated: 03 Feb, 2025 05:59 PM

big shock to the film industry beautiful actress dies of pneumonia

ताइवान की प्रसिद्ध अभिनेत्री बार्बी ह्सू का हाल ही में 48 साल की उम्र में निधन हो गया। वह लंबे समय तक मेटियोर गार्डन जैसी हिट टीवी सीरीज़ के माध्यम से एशियाई दर्शकों के बीच मशहूर हुई थीं। उनके निधन का कारण निमोनिया बताया जा रहा है, जो इन्फ्लूएंजा से...

इंटरनेशनल डेस्क: ताइवान की प्रसिद्ध अभिनेत्री बार्बी ह्सू का हाल ही में 48 साल की उम्र में निधन हो गया। वह लंबे समय तक मेटियोर गार्डन जैसी हिट टीवी सीरीज़ के माध्यम से एशियाई दर्शकों के बीच मशहूर हुई थीं। उनके निधन का कारण निमोनिया बताया जा रहा है, जो इन्फ्लूएंजा से होने वाली जटिलता के बाद हुआ। यह खबर उनके लाखों प्रशंसकों के लिए एक बड़ा सदमा है।

मेटियोर गार्डन से मिली पहचान

बार्बी ह्सू ने 2001 में मेटियोर गार्डन के जरिए घर-घर में अपनी पहचान बनाई। यह टीवी शो जापानी मंगा "मेटियोर गार्डन" का ताइवानी रूपांतरण था, जिसमें उन्होंने शांकाई नामक भूमिका अदा की। इस शो के माध्यम से वह केवल ताइवान ही नहीं, बल्कि फिलीपींस, थाईलैंड, इंडोनेशिया और अन्य दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में भी बेहद प्रसिद्ध हो गई।

यह भी पढ़ें: सिनेमा जगत को लगा बड़ा झटका, इस सितारे की आत्महत्या के बाद सन्नाटे में डूबी फिल्म इंडस्ट्री

स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ और निधन

ह्सू की बहन डी ह्सू ने सोमवार को मीडिया को बताया कि बार्बी अपने परिवार के साथ चंद्र नव वर्ष की छुट्टियों पर जापान गई थीं, जहाँ अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। पहले इन्फ्लूएंजा और फिर निमोनिया के कारण उन्होंने हमें अलविदा कह दिया। ह्सू के स्वास्थ्य इतिहास में मिर्गी और हृदय रोग भी थे, जिनके कारण वह पहले भी अस्पताल में भर्ती हो चुकी थीं।

यह भी पढ़ें: दरिंदगी की हदें हुई पार, रेप के बाद युवती को जलाया, हाथ-कंधे पर लिखे नाम

बार्बी ह्सू की व्यक्तिगत जीवन की झलक

बार्बी ह्सू की निजी जिंदगी भी सुर्खियों में रही। उनका विवाह दक्षिण कोरियाई गायक डीजे कू से हुआ था और वह अपने दो बच्चों के साथ सुखी जीवन बिता रही थीं। इसके अलावा, उनका तलाक चीनी व्यवसायी वांग शियाओफेई से 2021 में हुआ था, जिसमें काफी मीडिया ध्यान मिला था।

दुनियाभर में श्रद्धांजलियाँ

ह्सू के निधन के बाद उनके प्रशंसक और सह-कलाकार सोशल मीडिया पर भावनाओं का इज़हार कर रहे हैं। मेटियोर गार्डन के उनके सह-कलाकार केन चू ने इंस्टाग्राम पर बार्बी के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "क्या अचानक हुआ।" उनके निधन पर लाखों प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि "यह विश्वास करना मुश्किल है कि वह इतनी जल्दी चली गईं।"

मेटियोर गार्डन का ऐतिहासिक प्रभाव

बार्बी ह्सू के निभाए गए शांकाई किरदार ने न केवल उनकी अभिनय क्षमता को प्रदर्शित किया, बल्कि पूरी पीढ़ी को प्रभावित किया। मेटियोर गार्डन ने दक्षिण-पूर्व एशिया में एक बड़ा प्रभाव छोड़ा, और F4, जो शो के प्रमुख पुरुष कलाकार थे, को भी एक सुपरहिट पॉप समूह बना दिया। शो के प्रसारण के बाद, इसके गाने और फैशन ट्रेंड्स ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!