Edited By Pardeep,Updated: 11 Oct, 2025 08:12 PM

अमेरिका के मिसिसिपी राज्य में देर रात हुई एक सामूहिक गोलीबारी (Mass Shooting) में चार लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य लोग घायल हुए हैं। इनमें से चार की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। यह घटना लीलैंड (Leland) नाम के शहर की है, जो राज्य की राजधानी जैक्सन...
इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के मिसिसिपी राज्य में देर रात हुई एक सामूहिक गोलीबारी (Mass Shooting) में चार लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य लोग घायल हुए हैं। इनमें से चार की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। यह घटना लीलैंड (Leland) नाम के शहर की है, जो राज्य की राजधानी जैक्सन (Jackson) से लगभग 190 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, यह घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे शहर की मुख्य सड़क पर हुई। उसी समय इलाके में लोगों की भीड़ अधिक थी, क्योंकि शहर के हाई स्कूल में होमकमिंग फुटबॉल गेम आयोजित किया गया था। यह एक पारंपरिक अमेरिकी उत्सव है जो हर साल शरद ऋतु में मनाया जाता है, जिसमें पुराने छात्र वापस स्कूल आकर अपने समुदाय और स्कूल की भावना का जश्न मनाते हैं।
लीलैंड के मेयर जॉन ली (John Lee) ने अमेरिकी चैनल CBS से बातचीत में बताया कि गोलीबारी के तुरंत बाद चार घायलों को एयरलिफ्ट कर पास के बड़े अस्पतालों में भेजा गया। बाकी घायलों का इलाज स्थानीय मेडिकल सेंटर में चल रहा है।
फिलहाल, पुलिस ने किसी भी संदिग्ध को गिरफ्तार नहीं किया है, लेकिन इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और FBI समेत कई एजेंसियां जांच में जुटी हैं।