US उपराष्ट्रपति डिबेट में एक मक्खी को मिल गई सारी लाइमलाइट, ट्रेंड करने लगे माइक पेंस (Video)

Edited By Updated: 08 Oct, 2020 10:28 AM

a fly sat atop mike pence s head  during the v p debate

अमेरिका में इन दिनों 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर विरोधी खेमों के बीच बहसों का दौर जारी है। हालांंकि, ...

लॉस एंजलिसः अमेरिका में इन दिनों 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर विरोधी खेमों के बीच बहसों का दौर जारी है। हालांंकि, बुधवार को जब उपराष्ट्रपति पद के लिए डिबेट में हिस्सा लेने मौजूदा उपराष्ट्रपति माइक पेंस उतरे तो लोगों का ध्यान किसी और ने खींच लिया। यह काम उनकी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस ने नहीं बल्कि एक मक्खी ने किया। इसे लेकर थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर लोग चुटकी लेने लगे। दरअसल, यूटा की सॉल्ट लेक सिटी में पेंस और हैरिस के बीच इकलौती डिबेट चल रही थी। माइक पेंस सेना को समर्थन और सम्मान की बात कर रहे थे।

 

इसी दौरान उनके सिर पर एक मक्खी आकर बैठ गई। पेंस को इसके बारे में पता नहीं चला और उन्होंने बोलना जारी रखा। मक्खी एक मिनट से ज्यादा पेंस के सिर पर बैठी रही और इस दौरान टीवी कैमरे उनकी ओर ही थे। यह नजारा देखते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने चुटकी लेना शुरू कर दिया। ज्यादातर लोग पेंस के बालों के मजे लेते दिखे। यूजर्स ने कॉमेंट किया के पेंस के बेहद सफेद बालों में मक्खी इतनी हाइलाइट हो रही है कि उनकी बातों से ध्यान हट रहा है। वहीं, किसी ने उनके हेयर जेल के ही मजे ले डाले। यहां तक कि कुछ यूजर्स ने तो यहां तक लिख डाला कि मक्खियां कचरे की ओर आकर्षित होती हैं।

PunjabKesari

यही नहीं, रिपब्लिकन पार्टी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और माइक पेंस के विरोधी खेमे ने इस घटना को एक प्रतीक बता डाला। दरअसल, पेंस संस्थागत नस्लभेद और रंगभेद के आरोप को खारिज कर रहे थे। इसी दौरान मक्खी उनके सिर पर जा बैठी तो लोगों ने कहा कि वह पेंस का झूठ पकड़ने आई है। इसके थोड़ी देर बाद ही ट्विटर पर माइक पेंस ट्रेंड करने लगे।

PunjabKesari

लोग यह देखकर भी हैरान थे कि मक्खी कितनी देर तक पेंस के सिर पर बैठी रही। हालांकि, कई लोगों ने इस बात पर सवाल भी किया कि इतने बड़े इवेंट के लिए क्या पेस्ट-कंट्रोल नहीं कराया गया था? वहीं, कुछ लोगों ने यह भी कहा कि इतनी देर तक पेंस के सिर पर मक्खी बैठी थी और वहां मौजूद लोगों ने उन्हें टोका नहीं।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!