US में  गवर्नर एबॉट का सख्त ऐलानः टेक्सास में शरिया कानून किया बैन, सोशल मीडिया वीडियो से शुरू हुआ विवाद

Edited By Updated: 14 Sep, 2025 05:37 PM

abbott signs bill aimed at blocking epic city project in collin county

अमेरिका में  टेक्सास राज्य के गवर्नर  ग्रेग एबॉट  ने ऐलान किया है कि उनके प्रांत में  शरिया कानून लागू करने पर रोक  लगा दी गई है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यदि कोई

Taxas: अमेरिका में  टेक्सास राज्य के गवर्नर  ग्रेग एबॉट  ने ऐलान किया है कि उनके प्रांत में  शरिया कानून लागू करने पर रोक  लगा दी गई है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति या संगठन “शरिया अनुपालन” थोपने की कोशिश करे तो तुरंत पुलिस या टेक्सास डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी  को सूचना दें।हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें ह्यूस्टन का एक मुस्लिम धर्मगुरु दुकानदारों से शराब, सूअर का मांस और लॉटरी टिकट न बेचने की अपील करता दिख रहा है। गवर्नर एबॉट ने इस घटना को “उत्पीड़न” बताया और कहा कि टेक्सास में सार्वजनिक जीवन में किसी भी धार्मिक कानून को थोपने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  

एबॉट ने ‘एक्स’ पर लिखा- *“मैंने टेक्सास में शरिया कानून और शरिया कानूनी प्रक्रिया पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून पर हस्ताक्षर किए हैं। किसी भी व्यवसाय या व्यक्ति को ऐसे मूर्खों से डरना नहीं चाहिए।” उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कोई शरिया थोपने की कोशिश करता है, तो तुरंत स्थानीय अधिकारियों को सूचित किया जाए टेक्सास में पहले से कोई “औपचारिक शरिया बैन” नहीं है। लेकिन 2017 में अमेरिकी कानून पारित किया गया था, जो अदालतों को किसी भी विदेशी या धार्मिक संहिता को लागू करने से रोकता है, अगर वह अमेरिकी कानून से टकराती है।  इसी आधार पर शरिया कानून को भी लागू नहीं किया जा सकता।

 

मुस्लिम पैरोकार संगठन काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस (CAIR)  ने एबॉट की टिप्पणियों को भ्रामक बताया। उनका कहना है कि शरिया व्यक्तिगत धार्मिक प्रथाओं से जुड़ा है, न कि नागरिक कानून से। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे बयान मुस्लिम समुदाय को  टारगेट करने का माहौल बना सकते हैं।इससे पहले, एबॉट ने ईस्ट प्लानो इस्लामिक सेंटर की 400 एकड़ की Epic City Development Project का भी विरोध किया था। इसमें मकान, स्कूल, मस्जिद और कारोबारी केंद्र शामिल थे। एबॉट ने दावा किया कि यह एक “शरिया ज़ोन” बन सकता है और कई सरकारी एजेंसियों को जांच के आदेश दिए थे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!