गाज़ा में लौटी इजाराइल की दहशत ! हमलों में 24 फिलीस्तीनियो की मौत, महिलाएं-बच्चे मलबे में दफन

Edited By Updated: 23 Nov, 2025 12:52 PM

at least 24 killed as israel launches strikes in gaza ceasefire s latest test

गाज़ा के दिर अल-बलाह, नुसीरत और रिमाल इलाक़ों में इज़राइल के भारी हवाई हमलों में कम से कम 24 लोग मारे गए और 80 से ज्यादा घायल हुए। कार और घरों पर हमले हुए। इज़राइल का दावा है कि निशाने पर आतंकी थे, जबकि फिलिस्तीन पक्ष कहता है कि मारे गए ज़्यादातर...

International Desk: इजराइल की सेना ने शनिवार को कहा कि उसने हमास आतंकवादियों के खिलाफ हवाई हमले किए हैं। वहीं, गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इजराइली हमले में कम से कम 44  लोग मारे गए और बच्चों सहित 80 लोग घायल हो गए। शिफा अस्पताल के प्रबंध निदेशक रामी महन्ना ने बताया कि गाजा शहर के रिमल इलाके में एक वाहन को निशाना बनाकर किये गए हमले में सात फलस्तीनी मारे गए और 18 अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  अस्पताल के निदेशक मोहम्मद अबू सेल्मिया ने बताया कि घायलों में ज़्यादातर बच्चे हैं।

ये भी पढ़ेंः-सऊदी अरब महात्रासदी: उमराह में मारे गए 45 भारतीय यात्रियों का अंतिम संस्कार, मदीना में दी गई आखिरी विदाई
 

मध्य गाजा में अल-अवदा अस्पताल के पास एक मकान को निशाना बनाकर किए गए एक अन्य हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि मध्य गाजा के नुसेरात शिविर में एक मकान पर हुए हमले में एक बच्चे की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। अल-अक्सा अस्पताल के अनुसार, मध्य गाजा के दीर अल-बलाह में एक मकान को निशाना बनाकर किए गए हमले में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई।


ये भी पढ़ेंः-बांग्लादेश में भूंकप का कहर: 32 घंटे में चार बड़े झटके व 10 लोगों की मौत,  विशेषज्ञ बोले-“यह सिर्फ शुरुआत”(Videos) 
 

इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि उसने हमास के खिलाफ हमले शुरू कर दिए हैं, क्योंकि एक ‘‘सशस्त्र आतंकवादी'' इजराइली नियंत्रण वाले इलाके में घुस आया और दक्षिणी गाजा में सैनिकों पर गोलीबारी की। बयान में कहा गया कि किसी भी सैनिक को चोट नहीं आई। सेना ने कहा कि आतंकवादी ने उस सड़क का इस्तेमाल किया, जिससे मानवीय सहायता क्षेत्र में पहुंचाई जाती है। एक अलग बयान में, इजराइल की सेना ने कहा कि उसके सैनिकों ने रफा क्षेत्र में तीन ‘‘आतंकवादियों'' को मार गिराया तथा दो अलग-अलग घटनाओं में उत्तरी गाजा में इजराइली कब्जे वाले क्षेत्रों में घुसकर सैनिकों की ओर बढ़ने वाले चार लोगों पर गोलीबारी की, जिसमें दो हमलावर मारे गए।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!