हसीना पर ट्रायल से पहले ढाका में धमाका! यूनुस के ग्रामीण बैंक के बाहर बम विस्फोट, हाई अलर्ट पर पुलिस

Edited By Updated: 10 Nov, 2025 05:15 PM

bomb blast outside the gramin bank of bangladesh s interim chief yunus

ढाका में सोमवार रात अज्ञात हमलावरों ने मोहम्मद यूनुस के ग्रामीण बैंक और उनके सलाहकार के प्रतिष्ठान के बाहर देसी बम धमाके किए। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने जांच शुरू की है। घटनाएं उस वक्त हुईं जब 13 नवंबर को शेख हसीना के खिलाफ...

Dhaka:अज्ञात हमलावरों ने सोमवार रात बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के ग्रामीण बैंक के मुख्यालय के बाहर देसी बम का इस्तेमाल करके विस्फोट किया। यह हमला बांग्लादेश के राजनीतिक परिदृश्य में बढ़ते तनाव के बीच ढाका में हुई छिटपुट हिंसा की कई घटनाओं में से एक था। सोमवार तड़के उपद्रवियों ने यूनुस के एक सलाहकार के व्यापारिक प्रतिष्ठान के सामने देसी बम के जरिये विस्फोट किए और राजधानी में दो बसों को आग लगा दी। पुलिस ने कहा कि ग्रामीण बैंक और मत्स्य पालन एवं पशुधन सलाहकार फरीदा अख्तर के स्वामित्व वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठान ‘प्रबर्ताना' के सामने हुए हमलों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मीरपुर पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मीरपुर इलाके में ग्रामीण बैंक के सामने सुबह करीब 3.45 बजे बम विस्फोट हुआ।

 

अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन हमने उपद्रवियों का पता लगाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।'' यूनुस ने वर्ष 1983 में ग्रामीण बैंक की स्थापना की और इसके माध्यम से गरीबी उन्मूलन और गरीब महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किए गए कार्यों के लिए 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किए गए। पुलिस के अनुसार, मोहम्मदपुर इलाके के प्रबर्ताना के सामने जोरदार विस्फोट सुबह लगभग 7:10 बजे तब हुए, जब मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने इस प्रतिष्ठान के सामने दो देसी बम फेंके। एक देसी बम प्रतिष्ठान के परिसर के अंदर भी गिरा। मोटरसाइकिल सवारों ने इब्न सिना अस्पताल (जो कथित तौर पर जमात-ए-इस्लामी द्वारा संचालित है) के पास दो बम विस्फोट किए और एक प्रमुख चौराहे के सामने दो अन्य बम विस्फोट किए। इसके अलावा, कुछ घंटे बाद ढाका के पुराने इलाके में एक अस्पताल के सामने एक 50 वर्षीय ‘सूचीबद्ध गैंगस्टर' को गोली मार दी गई। पुलिस ने कहा कि वे हमलावरों की पहचान के लिए सुराग तलाश रहे हैं।

 

‘द डेली स्टार' अखबार की खबर के अनुसार, वह 2023 में एक हमले में बाल-बाल बच गया था, जिसके तीन महीने पहले ही उसे 26 साल जेल में बिताने के बाद जमानत पर रिहा किया गया था। ये घटनाएं ऐसे समय में हुईं जब पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है और 13 नवंबर से पहले पूरे शहर में सुरक्षा अभ्यास कर रही है। 13 नवंबर को बांग्लादेश का अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT-BD) अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ उनकी अनुपस्थिति में चल रहे मुकदमे के बाद अपना फैसला सुनाने की तारीख तय करने वाला है। ICT-BD अभियोजन दल ने हसीना के लिए मृत्युदंड की मांग की है, खासकर पिछले साल जुलाई में सड़कों पर छात्र-नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शन (जिसे जुलाई विद्रोह कहा जाता है) को बेरहमी से दबाने के उनके प्रयासों के लिए। इस विरोध प्रदर्शन ने शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार को उखाड़ फेंका था।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!