बाल खींचे, मुक्के मारे और प्राइवेट पार्ट को भी... हमलावर बोले- 'डर्टी इंडियन, वापस भारत जाओ', मासूम के साथ हुई दरिंदगी

Edited By Updated: 07 Aug, 2025 11:59 AM

brutal attack on indians in ireland 6 year old girl s hair pulled

आयरलैंड से एक बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां कुछ टीनएजर्स के एक ग्रुप ने 6 साल की एक भारतीय मूल की बच्ची पर बेरहमी से हमला कर दिया। बच्ची की मां जो पिछले 8 साल से आयरलैंड में एक नर्स के तौर पर रह रही हैं, ने बताया कि उनकी...

इंटरनेशनल डेस्क। आयरलैंड से एक बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां कुछ टीनएजर्स के एक ग्रुप ने 6 साल की एक भारतीय मूल की बच्ची पर बेरहमी से हमला कर दिया। बच्ची की मां जो पिछले 8 साल से आयरलैंड में एक नर्स के तौर पर रह रही हैं, ने बताया कि उनकी बेटी को साइकिल चलाते समय पकड़ा गया और उसे मारा-पीटा गया। हमलावरों ने उसे 'डर्टी इंडियन, वापस भारत जाओ' कहकर भी अपमानित किया।

बच्ची के साथ हुई दरिंदगी

यह घटना तब हुई जब बच्ची घर के बाहर खेल रही थी और उसकी मां अंदर थीं। कुछ मिनटों बाद बच्ची रोते हुए घर लौटी और इतनी डरी हुई थी कि कुछ बता नहीं पा रही थी। बाद में बच्ची के दोस्तों ने बताया कि लड़कों ने उसके चेहरे पर मुक्के मारे और उसके प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया।

यह भी पढ़ें: कंडोम, शक्तिवर्धक दवाएं, 4 लड़कियां और 6 लड़के... ऐसा था रेस्टोरेंट के अंदर का नज़ारा, देखकर हर कोई हुआ हैरान!

मां ने बताया कि लड़कों ने पहले बच्ची के बाल खींचे, फिर उसके चेहरे पर मुक्के मारे। इसके बाद उन्होंने जिस साइकिल को वह चला रही थी उसके पहिये से उसके प्राइवेट पार्ट पर भी मारा। सबसे डरावनी बात यह थी कि हमलावर उन्हें देखकर हंस रहे थे।

भारतीयों पर बढ़ रहे हैं हमले

बच्ची की मां ने पुलिस को रिपोर्ट दी है लेकिन उन्होंने कहा कि वे हमलावरों को सज़ा की बजाय काउंसलिंग देना चाहती हैं ताकि उन्हें समझाया जा सके कि यह व्यवहार गलत है।

यह भी पढ़ें: Ram Rahim Parole: राम रहीम की अलग ही मौज... 5 साल की सजा और 1 साल की पैरोल! आम आदमी को क्यों नहीं मिलती ये सुविधा?

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब आयरलैंड में भारतीय समुदाय पर हमलों की संख्या बढ़ रही है। हाल ही में डबलिन में एक भारतीय व्यक्ति को बेरहमी से पीटा गया था और एक टैक्सी ड्राइवर पर बोतल से हमला किया गया था। इन सभी घटनाओं में हमलावरों ने पीड़ितों से भारत वापस जाने के लिए कहा था। इन हमलों के बाद आयरलैंड में स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइज़री जारी की है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!