हैवान बाप ने मार डाला 7 महीने का मासूम बेटा, फिर झूठे अपहरण की गढ़ी कहानी ! सच्चाई खुली तो...

Edited By Updated: 04 Nov, 2025 11:54 AM

california father who killed his 7 month son sentenced to more than 30 years

अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में 32 वर्षीय जेक हैरो को सात महीने के बेटे की हत्या के जुर्म में 30 साल से अधिक की जेल की सजा सुनाई गई। उसने पहले झूठा अपहरण का दावा किया था। 2018 में अपनी 10 महीने की बेटी को भी चोट पहुंचाने का जुर्म स्वीकार किया था।

California: अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में सात महीने के बेटे की हत्या करने के जुर्म में एक व्यक्ति को 30 साल से अधिक की जेल की सजा सुनायी गयी है। रिवरसाइड काउंटी डिस्ट्रिक्ट के अटॉर्नी कार्यालय ने एक बयान में कहा कि जेक हैरो (32) ने पिछले महीने अपने बेटे की हत्या का जुर्म स्वीकार किया था जिसके बाद उसे सोमवार को सजा सुनायी गयी। कई महीनों की जांच के बाद बच्चे का शव अब तक बरामद नहीं हो सका है। हैरो और उसकी पत्नी रेबेका ने अगस्त में दक्षिणी कैलिफोर्निया के एक स्टोर के बाहर अपने बच्चे के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी थी।

PunjabKesari

उन्होंने दावा किया था कि जब रेबेका बच्चे का ‘डायपर' बदल रही थीं, तभी उन पर हमला हुआ और उन्हें बेहोश कर दिया गया, जबकि बच्चा गायब हो गया। यह मामला उस समय सुर्खियों में आया जब अधिकारियों और आम जनता ने मिलकर बच्चे की तलाश शुरू की। लगभग एक सप्ताह बाद पुलिस ने दंपति को कैबेजन इलाके में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। जांचकर्ताओं ने रेबेका से पूछताछ के दौरान उसके बयान में विरोधाभास पाया।

 

‘रिवरसाइड काउंटी सुपीरियर कोर्ट' के न्यायाधीश गैरी पोल्क ने हैरो को परिवीक्षा उल्लंघन और अन्य आरोपों के लिए सात वर्ष और दो महीने की जेल की सजा सुनाई तथा इसके बाद आठ वर्ष से कम उम्र के बच्चे पर हमले के लिए 25 वर्ष के कारावास की सजा दी। रेबेका ने जुर्म स्वीकार नहीं किया है। उसे जनवरी में अदालत में पेश होना है। रिवरसाइड काउंटी के अभियोजकों ने मांग की थी कि जेक हैरो को 31 वर्ष की कैद दी जाए क्योंकि उसने 2018 में अपनी 10 महीने की बेटी को गंभीर चोट पहुंचाने का भी जुर्म स्वीकार किया है।   

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!