नाबालिग लड़के ने 2 लाख खर्च कर बढ़ाई 1.4 सेमी लंबाई, दो हफ्ते बाद जो हुआ जानकर उड़ जाएंगे होश

Edited By Updated: 20 Sep, 2025 06:27 PM

china huang xiamen height increase scam

16 साल के नाबालिग लड़के  हुआंग ने लंबाई बढ़ाने के लिए छह महीने तक थैरेपी कराई, जिसमें उसने कुल 16,700 युआन (लगभग 2 लाख रुपये) खर्च किए। इस दौरान उसकी लंबाई ...

Bejing: 16 साल के नाबालिग लड़के  हुआंग ने लंबाई बढ़ाने के लिए छह महीने तक थैरेपी कराई, जिसमें उसने कुल 16,700 युआन (लगभग 2 लाख रुपये) खर्च किए। इस दौरान उसकी लंबाई 165 सेमी से बढ़कर 166.4 सेमी हो गई। लेकिन जैसे ही थैरेपी रोकी गई, दो हफ्ते के अंदर ऐसे परिणाम सामने आए कि उसके होश उड़ गए । हुआंग के पिता ने बताया कि उनका बेटा फरवरी से अगस्त तक विशेष चिकित्सा थैरेपी में गया।

 

इस थैरेपी में उसके पैरों को स्ट्रेच किया गया और घुटनों की हड्डियों को सक्रिय करने के लिए उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने हर हफ्ते या दो हफ्ते में अपॉइंटमेंट लिया।कुल छह महीने के इलाज में खर्च हुआ 16,700 युआन यानी करीब 2 लाख रुपये और परिणामस्वरूप लड़के की लंबाई 1.4 सेमी बढ़ गई। अगस्त में लड़के की लंबाई 166.4 सेमी तक पहुंच गई, लेकिन उपचार समाप्त होने के दो सप्ताह बाद  ही लंबाई वापस 165 सेमी पर आ गई, जिससे परिवार को बड़ा झटका लगा  । हुआंग ने बताया कि जब वे नियमित अपॉइंटमेंट पर नहीं गए, तो लंबाई घटने लगी।पिता ने तुरंत थैरेपी देने वाली संस्था से शिकायत की।

 

संस्था के एक सदस्य ने कहा कि लड़के की लंबाई अब प्राकृतिक रूप से बढ़ाई नहीं जा सकती और पूरे पैसे लौटाए गए। पिता ने कहा कि उन्हें पहले ही सच्चाई बताई जानी चाहिए थी। पेकिंग यूनियन मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एंडोक्राइनोलॉजिस्ट वू ज़ुएयान  ने कहा कि जबरन खिंचाव से लंबाई बढ़ाना वैज्ञानिक तरीका नहीं है। उनके अनुसार, स्ट्रेचिंग से केवल आधा से एक सेमी तक वृद्धि संभव है। वू ने यह भी बताया कि सुबह किसी व्यक्ति की लंबाई दोपहर के मुकाबले आधा से एक सेमी अधिक होती है। दिन में वजन रीढ़ की हड्डी को दबाता है, जिससे लंबाई थोड़ी घटती है, और रात में रीढ़ शिथिल होने से लंबाई थोड़ी बढ़ जाती है।
 
 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!