G7 समूह के मानवाधिकारों से संबंधित बयान पर भड़का चीन, दी कड़ी प्रतिक्रिया
Edited By Tanuja,Updated: 15 Jun, 2021 10:10 AM

G-7 सम्मेलन के बाद सदस्य देशों द्वारा चीन की आर्थिक नीतियों और मानवाधिकार उल्लंघन पर बयान दिए जाने पर ब्रिटेन में चीन के दूतावास ने कड़ी ...
लंदन: G-7 सम्मेलन में चीन की आक्रामक नीतियों की कड़ी आलोचना की गई उस पर लगाम लगाने के लिए कई योजनाओं पर चर्चा भी की गई। सम्मेलन के बाद G-7 सदस्य देशों द्वारा चीन की आर्थिक नीतियों और मानवाधिकार उल्लंघन पर बयान दिए जाने पर चीन भड़क गया है और ब्रिटेन में चीनी दूतावास ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
चीनी दूतावास की ओर से कहा गया है कि विश्व के सबसे बड़े औद्योगिक देशों के नेताओं ने “विकृत” बयान दिए, जिससे चीन के आंतरिक मामलों में दखलअंदाजी की गई। दूतावास के एक प्रवक्ता ने अपना नाम उजागर न करते हुए कहा, “अंतरराष्ट्रीय संबंधों के नियमों के विपरीत अमेरिका जैसे कुछ देशों ने जो बयान दिए हैं उससे उनकी दुर्भावना प्रदर्शित होती है।”
उन्होंने कहा, “इसकी कड़ी निंदा करते हैं और इसका विरोध करते हैं।” जी-7 समूह के नेताओं ने बीजिंग को शिनजियांग प्रांत और हांगकांग में मानवाधिकारों का सम्मान करने की हिदायत दी थी।
Related Story

ईरान में मानवाधिकारों पर फिर प्रहार, नोबेल विजेता नरगिस मोहम्मदी गिरफ्तार

पाकिस्तान का “सुपर बॉस” बनते ही मुनीर ने उगला जहरः भारत को दी गीदड़ भभकी, “हमला हुआ तो जवाब पहले...

चीन की सत्ता में हड़कंप! भ्रष्टाचार मामले में खेल मंत्री को मौत की सजा, खास समय पर दी जाएगी फांसी

चीन में फिर तहलका ! भ्रष्टाचार मामले में अब बड़ी कंपनी के मैनेजर को दी फांसी, सारी संपत्ति भी की...

तिब्बत ने चीन के खिलाफ दिल्ली में उठाई आवाजः भारतीय सांसदों के सामने गरजे तिब्बती नेता, बीजिंग को...

यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए मैक्रों चीन पहुंचे, शी जिनपिंग से करेंगे अहम बातचीत

इथियोपिया की संसद में PM मोदी की दहाड़, रिश्तों-सुरक्षा और आंतकवाद पर दिया कड़ा संदेश

दक्षिण चीन सागर में चीन की गुंडागर्दी: फिलीपीनी नौकाओं पर चलाई पानी की तोपें और रस्सियां काटीं, कई...

ब्रिटेन की खालिस्तानी आतंक पर बड़ी कार्रवाईः बब्बर खालसा नेटवर्क पर लगाए कड़े प्रतिबंध, भारत बोला-...

दक्षिण अफ्रीका कड़ा एक्शनः 16 बांग्लादेशी नागरिक देश से निकाले, जिस एयरलाइन से आए उसे भी ठोका...