ईरान में मानवाधिकारों पर फिर प्रहार, नोबेल विजेता नरगिस मोहम्मदी गिरफ्तार

Edited By Updated: 13 Dec, 2025 04:15 PM

nobel laureate narges mohammadi arrested in iran supporters say

ईरान ने नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और मानवाधिकार कार्यकर्ता नरगिस मोहम्मदी को मशहद में हिरासत में ले लिया है। यह गिरफ्तारी ऐसे समय हुई है जब ईरान आर्थिक संकट, अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों और इजराइल से बढ़ते तनाव के बीच असहमति की आवाज़ों पर सख्ती कर रहा...

International Desk:  ईरान ने नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी को गिरफ्तार कर लिया है। उनके समर्थकों ने यह जानकारी दी है। मोहम्मदी के नाम पर स्थापित एक संस्था ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें राजधानी तेहरान से लगभग 680 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित मशहद में उस समय हिरासत में लिया गया था जब वह एक मानवाधिकार वकील की शोकसभा में भाग लेने गई थीं। वकील की हाल में अस्पष्ट परिस्थितियों में मौत हो गई थी। एक स्थानीय अधिकारी ने कथित गिरफ्तारी की पुष्टि की लेकिन 53 वर्षीय मोहम्मदी का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि अधिकारी मोहम्मदी को तुरंत जेल वापस भेजेंगे या नहीं, जहां वह सजा काट रही थीं।

 

दिसंबर 2024 में मोहम्मदी को चिकित्सा कारणों से जेल से अस्थायी रूप से रिहा किया गया था। मोहम्मदी की गिरफ्तारी ऐसे समय हुई है जब ईरान प्रतिबंधों, कमजोर अर्थव्यवस्था और इजराइल के साथ नए सिरे से युद्ध की आशंका से जूझ रहा है और बुद्धिजीवियों एवं अन्य लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है। नॉर्वे की नोबेल समिति ने मोहम्मदी की गिरफ्तारी पर ‘‘अत्यंत चिंता'' जाहिर की है। समिति ने एक बयान जारी कर ईरानी अधिकारियों से यह बताने का आग्रह किया कि मोहम्मदी को कहां रखा गया है। बयान में मोहम्मदी की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने तथा उन्हें बिना किसी शर्त के रिहा करने का आह्वान किया गया है।  

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!