बांग्लादेश विमान हादसे में चीन का बड़ा कनैक्शन, हादसे में 19 से अधिक लोगों की मौत व सैंकड़ों घायल

Edited By Updated: 21 Jul, 2025 05:09 PM

china s connection in the bangladesh plane crash

बांग्लादेश एयरफोर्स का ट्रेनिंग फाइटर जेट  जोसोमवार को राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया का चीनी कनैक्शन सामने आया है। यह F-7 BGI विमान चीन से आयातित ...

International Desk: बांग्लादेश एयरफोर्स का ट्रेनिंग फाइटर जेट  जोसोमवार को राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया का चीनी कनैक्शन सामने आया है। यह F-7 BGI विमान चीन से आयातित है और बांग्लादेशी वायुसेना इसे प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल कर रही थी। हादसे में कम से कम  16 लोगों की मौत हो गई है और 150 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।।

 


कॉलेज की कैंटीन की छत पर जा गिरा
वायुसेना की मीडिया विंग के मुताबिक, F-7 BGI ट्रेनर जेट ने सोमवार दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यह विमान नियंत्रण खो बैठा और उत्तरा में माइलस्टोन कॉलेज की कैंटीन की छत पर जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान एक तेज धमाके के साथ इमारत से टकराया, जिससे परिसर में मौजूद छात्रों और कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। सौभाग्य से प्लेग्रुप की क्लास कुछ ही मिनट पहले खत्म हुई थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

 

चीन से जेट आयात करता है बांग्लादेश 
बांग्लादेश लंबे समय से चीन के साथ सैन्य सहयोग बढ़ाता रहा है। बांग्लादेश एयरफोर्स में F-7 BGI जैसे कई चीनी जेट इस्तेमाल में हैं। अब इस हादसे के बाद इन विमानों की तकनीकी विश्वसनीयता पर भी सवाल उठ सकते हैं। पहले भी चीन निर्मित विमानों की तकनीकी खामियों को लेकर चर्चा होती रही है।

 

स्थानीय प्रशासन मौके पर तैनात 
ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के उत्तरा डिवीजन के उपायुक्त मोहिदुल इस्लाम ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। राहत कार्य में अग्निशमन सेवा की तीन यूनिट अब भी जुटी हुई हैं। फायर ब्रिगेड की ड्यूटी ऑफिसर लीमा खान के मुताबिक, चार घायलों को सैन्य अस्पताल भेजा गया है। घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज, कुर्मीटोला जनरल अस्पताल, कुवैत-बांग्लादेश मैत्री अस्पताल, उत्तरा महिला मेडिकल कॉलेज और शहीद मोनसूर अली मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
चीनी सैन्य उपकरणों की विश्वसनीयता पर  सवाल
इस हादसे ने बांग्लादेश की वायु सुरक्षा और चीनी सैन्य उपकरणों की विश्वसनीयता पर एक बार फिर बहस छेड़ दी है। जानकारों के मुताबिक, चीन से लिए गए रक्षा उपकरण कई बार तकनीकी खामियों के चलते सवालों के घेरे में आते रहे हैं। ऐसे में भविष्य में बांग्लादेश की चीन से सैन्य खरीद पर असर पड़ सकता है।
 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!