तूफान ‘काल्मेगी’ ने मचाई तबाही, अब तक 40 लोगों की मौत, हजारों बेघर...मोबाइल नेटवर्क ठप

Edited By Updated: 04 Nov, 2025 09:56 PM

cyclone kalmaegi wreaks havoc 40 people dead so far

फिलीपींस में आए शक्तिशाली तूफान ‘काल्मेगी’ (Kalmaegi) ने भारी तबाही मचाई है। अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार शाम तक तूफान से कम से कम 40 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग लापता बताए जा रहे हैं। हजारों घर जलमग्न हो गए हैं और लाखों लोग प्रभावित हुए...

इंटरनेशनल डेस्कः फिलीपींस में आए शक्तिशाली तूफान ‘काल्मेगी’ (Kalmaegi) ने भारी तबाही मचाई है। अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार शाम तक तूफान से कम से कम 40 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग लापता बताए जा रहे हैं। हजारों घर जलमग्न हो गए हैं और लाखों लोग प्रभावित हुए हैं।

तूफान ने कैसे मचाई तबाही

स्थानीय रूप से ‘टीनो’ (Tino) नाम से पहचाने जाने वाला यह तूफान मंगलवार सुबह तड़के फिलीपींस के सेंट्रल हिस्से में टकराया। हालांकि बाद में इसकी रफ्तार कुछ कम हुई, लेकिन यह अब भी 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं और 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक की तेज़ झोंके ला रहा है। यह तूफान विसायस (Visayas) द्वीप समूह को पार करते हुए उत्तरी पलावन (Palawan) की ओर बढ़ रहा है और देर रात या बुधवार सुबह दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में प्रवेश करने की संभावना है।

मरने वालों की संख्या बढ़ी, कई लापता

सबसे ज़्यादा नुकसान सेबू प्रांत (Cebu Province) में हुआ है जहां 39 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। एक मौत बोहोएल (Bohol) द्वीप पर दर्ज की गई है। सेबू की सूचना अधिकारी एंजेलिज़ ओरोंग ने बताया कि, “रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं और कई लोग अब भी लापता हैं। ज़्यादातर मौतें डूबने और मलबा गिरने से हुई हैं।”

बड़े पैमाने पर बचाव अभियान

फिलीपींस रेड क्रॉस की तस्वीरों में दिखा कि राहतकर्मी घुटनों तक पानी में चलकर लोगों को बचा रहे हैं, कई इलाकों में नौकाओं से फंसे लोगों को निकाला गया। लिलोआन (Liloan) इलाके में कई घर पूरी तरह पानी में डूब गए। केवल छतें और ऊपरी मंज़िलें दिखाई दे रही थीं। सेबू सिटी और आसपास के क्षेत्रों में बिजली व मोबाइल नेटवर्क ठप हैं। देर शाम कुछ इलाकों में पानी उतरने लगा, लेकिन स्थिति अब भी सामान्य नहीं है।

उड़ानें और समुद्री सेवाएं ठप

सरकारी मौसम एजेंसी PAGASA ने बताया कि तूफान के चलते 180 से ज़्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। समुद्र में मौजूद जहाज़ों को तुरंत सुरक्षित बंदरगाहों की ओर लौटने की चेतावनी दी गई है। PAGASA ने पहले ही चेताया था कि कुछ तटीय इलाकों में 3 मीटर (करीब 10 फीट) तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं, जो “जीवन के लिए खतरा” साबित हो सकती हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!