‘बाइडेन तुम्हारे हाथ खून से रंगे हैं…’, पूर्व एयरफोर्स अफसर ने अमेरिकी राष्ट्रपति को सुनाई खरी-खोटी

Edited By Updated: 21 Mar, 2023 09:23 PM

former air force officer lashed out at the us president

अमेरिका में अगले साल चुनाव होने वाले हैं। लेकिन इससे पहले वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें अमेरिका में ही विरोध का सामना करना पड़ा। एक रिटायर्ड एयरफोर्स के अधिकारी ने उन्हें खरी खोटी सुनाई

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका में अगले साल चुनाव होने वाले हैं। लेकिन इससे पहले वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें अमेरिका में ही विरोध का सामना करना पड़ा। एक रिटायर्ड एयरफोर्स के अधिकारी ने उन्हें खरी खोटी सुनाई। बाइडेन का विरोध करने वाले शख्स ने कहा कि मैं वायुसेना का एक अनुभवी कर्मी हूं। मैं यहां एक पूर्व सैनिक के साथ आया हूं। हम सोच रहे हैं कि हमें किसी ऐसे व्यक्ति के लिए वोट क्यों देना चाहिए? जिसने युद्ध के लिए वोट किया और हमारे हजारों भाइयों और बहनों, अनगिनत इराकी नागरिकों को मार डाला गया। उस शख्स ने आगे कहा कि आपने उस युद्ध को कराया। जिस व्यक्ति ने युद्ध को अंजाम दिया, उसे मेडल भी दिया। तुम्हारे हाथ खून से रंगे हुए हैं। आप अयोग्य हैं। मेरे दोस्त आपकी नीतियों के कारण तमाम लोग मर चुके हैं।

जो बाइडेन धैर्यपूर्वक पूर्व अधिकारी की बातों को सुन रहे थे। फिर कहा कि उनका बेटा इराक में लड़ा था। आपको नहीं लगता कि यह मेरे लिए मायने रखता है। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। इसके जवाब में अमेरिकी पूर्व सैनिक ने कहा कि वह उनके बेटे के बारें में ज्यादा नहीं बोलना चाहते हैं। तब बाइडेन ने कहा कि बेहतर होगा कि आप ऐसा न करें। जब बाइडेन कुछ दूर चले गए तो पूर्व अफसर जोर-जोर से चीखने लगा कि आप अयोग्य हैं सर। आप अयोग्य हैं। किसी भी तरह से राष्ट्रपति नहीं बन सकते हैं। तुम्हारे हाथ खून से रंगे हुए हैं। इराक और अफगानिस्तान में मेरे भाइयों-बहनों की मौत हुई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!