हाफिज सईद का करीबी आमिर हमजा लाहौर में हमले में हुआ घायल

Edited By Updated: 20 May, 2025 08:53 PM

hafiz saeed s close aide aamir hamza injured in attack in lahore

पाकिस्तान के लाहौर शहर में आतंक से जुड़ी एक और बड़ी घटना सामने आई है। लश्कर-ए-तैयबा के सह-संस्थापकों में गिना जाने वाला और हाफिज सईद का करीबी आमिर हमजा अज्ञात हमलावरों की गोलियों का शिकार हो गया है। इस फायरिंग में हमजा बुरी तरह घायल हो गया है

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान के लाहौर शहर में आतंक से जुड़ी एक और बड़ी घटना सामने आई है। लश्कर-ए-तैयबा के सह-संस्थापकों में गिना जाने वाला और हाफिज सईद का करीबी आमिर हमजा अज्ञात हमलावरों की गोलियों का शिकार हो गया है। इस फायरिंग में हमजा बुरी तरह घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हमला उस वक्त हुआ जब वह किसी निजी कार्यक्रम से लौट रहा था।

लश्कर से गहरे जुड़ाव के कारण चर्चा में रहा हमजा
आमिर हमजा को लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख चेहरों में माना जाता है। सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्टों के मुताबिक वह न सिर्फ हाफिज सईद का करीबी है बल्कि लश्कर की विचारधारा को बढ़ाने में भी उसकी अहम भूमिका रही है। कहा जाता है कि हमजा ने लश्कर के लिए कई कट्टर भाषण दिए हैं और युवाओं को भड़काने का काम किया है।
इससे पहले इसी महीने पाकिस्तान में एक और खूंखार आतंकी सैफुल्लाह पर भी हमला हुआ था। अब आमिर हमजा पर हमला सुरक्षा एजेंसियों और पाकिस्तानी प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है। यह सवाल उठने लगा है कि क्या आतंकियों के बीच ही कोई अंदरूनी झगड़ा चल रहा है या फिर किसी बाहरी ताकत ने यह हमला करवाया है।

हमले की जांच में जुटी पाकिस्तानी एजेंसियां
हमले के बाद लाहौर पुलिस और खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तानी मीडिया में भी इस हमले को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!