अमेरिका के गैस स्टेशन में पार्ट टाइम जॉब करता था भारतीय छात्र, अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर ले ली जान

Edited By Updated: 04 Oct, 2025 10:53 PM

indian student working part time in america shot dead by unknown assailants

अमेरिका में अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी कर हैदराबाद के रहने वाले एक भारतीय छात्र की हत्या कर दी। उसके परिजन ने शनिवार को यह जानकारी दी। अमेरिका में अज्ञात हमलावरों ने एक गैस स्टेशन पर गोलीबारी की थी। परिजन ने बताया कि पोल चंद्रशेखर की शुक्रवार रात...

हैदराबादः अमेरिका में अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी कर हैदराबाद के रहने वाले एक भारतीय छात्र की हत्या कर दी। उसके परिजन ने शनिवार को यह जानकारी दी। अमेरिका में अज्ञात हमलावरों ने एक गैस स्टेशन पर गोलीबारी की थी। परिजन ने बताया कि पोल चंद्रशेखर की शुक्रवार रात को डलास (अमेरिका) में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 

परिजन ने सरकार से उसके शव को स्वदेश पहुंचाने में मदद करने का आग्रह किया। चंद्रशेखर के भाई दामोदर ने पत्रकारों को बताया कि हैदराबाद से बीडीएस की पढ़ाई पूरी करने करने के बाद वह (पीड़ित) दो साल पहले एमएस की पढ़ाई के लिए अमेरिका गए थे और उन्होंने छह महीने पहले ही अपनी डिग्री पूरी की थी तथा वह नौकरी तलाश रहे थे। फिलहाल चंद्रशेखर गैस स्टेशन पर अंशकालिक तौर पर काम कर रहे थे। 

छात्र की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। पीड़ित के परिजन को सहायता का आश्वासन देते हुए रेवंत रेड्डी ने कहा कि उनकी सरकार शव को वापस लाने के लिए हरसंभव सहयोग करेगी। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक टी. हरीश राव ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने और पार्टी के अन्य नेताओं ने यहां शोकसंतप्त परिजनों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की। 

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में राव ने कहा, ‘‘यह दुखद है कि एल.बी. नगर के दलित छात्र चन्द्रशेखर पोल की आज सुबह गोलीबारी में मौत हो गई।'' बीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव के भतीजे हरीश राव ने तेलंगाना सरकार से छात्र का शव वापस लाने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया। 

इस वर्ष जनवरी में अमेरिका के कनेक्टिकट में रहने वाले तेलंगाना निवासी 26 वर्षीय छात्र की अज्ञात व्यक्तियों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी जबकि रंगा रेड्डी जिले का एक अन्य व्यक्ति अमेरिका में गोली लगने से मृत पाया गया था। सितंबर में महबूबनगर जिला निवासी 30 वर्षीय एक व्यक्ति की कैलिफोर्निया में उसके साथ रह रहे एक व्यक्ति के साथ झगड़े के बाद कथित तौर पर पुलिस द्वारा गोली मारे जाने से मौत हो गई थी। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!