इजराइल ने नेपाली छात्र को अंतिम विदाई दी, हमास ने अपहृत करके मार डाला था

Edited By Updated: 19 Oct, 2025 06:52 PM

israel bids farewell to bipin joshi nepali student kidnapped

इजराइल ने नेपाली छात्र बिपिन जोशी को अंतिम विदाई दी, जिसे 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने अपहरण कर मार दिया था। उनका पार्थिव शरीर नेपाल भेजा जाएगा। जोशी माशाव कार्यक्रम के तहत आए थे और घायल होने के बावजूद ग्रेनेड रोककर कई लोगों की जान बचाई थी। समारोह में...

International Desk: इजराइल ने रविवार को एक नेपाली छात्र को अंतिम विदाई दी, जिसका सात अक्टूबर 2023 को हमास ने अपहरण कर लिया था और बाद में उसे कैद में मार दिया गया था। यह जानकारी इजराइल के विदेश मंत्रालय ने दी। मंत्रालय ने बताया कि बिपिन जोशी (23) का पार्थिव शरीर बेन गुरियन हवाई अड्डे पर अंतिम विदाई के बाद नेपाल ले जाया जाएगा। हमास ने जोशी का शव पिछले मंगलवार को लौटाया था और उसकी पहचान फॉरेंसिक जांच के जरिये की गई। यह समारोह 8वीं बख्तरबंद ब्रिगेड स्मारक पर हुआ, जहां अधिकारियों, सैनिकों और आम जनता ने शोक में सिर झुकाया।

 

छात्र जोशी, एक कृषि छात्र, इजराइल के विदेश मंत्रालय के अधीन काम करने वाली अंतरराष्ट्रीय विकास सहयोग एजेंसी, माशाव के तहत एक अंतरराष्ट्रीय कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत इजराइल आया था। जोशी को 7 अक्टूबर को किबुत्ज़ अलुमिम में एक आश्रय से हमास ने बंधक बना लिया था। बताया जाता है कि जोशी ने घायल होने के बावजूद वहां एक ग्रेनेड को रोकने का वीरतापूर्ण कार्य किया था, जिससे कई लोगों की जान बची थी। इजराइली विदेश मंत्रालय में उप महानिदेशक और माशाव प्रमुख इनात शलेन, समारोह में शामिल हुए। जोशी रिहायी की वकालत करने के लिए उसकी मां और बहन हाल ही में इजराइल आई थीं। दोनों की यात्रा के दौरान जोशी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!