US संसद में भारत का 'डंका', भारतीय मूल के चार सांसदों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Edited By Updated: 03 Feb, 2023 01:03 PM

jaipal amy bera raja krishnamurthy ro khanna america

भारतीय मूल के 4 सांसदों प्रमिला जयपाल, एमी बेरा, राजा कृष्णमूर्ति और रो खन्ना को अमरीकी प्रतिनिधि सभा की 3 प्रमुख समितियों का सदस्य नियुक्त किया गया है जो अमरीका की राजनीति में भारतीय समुदाय के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है। महिला सांसद प्रमिला जयपाल...

इंटरनेशनल डेस्क: भारतीय मूल के 4 सांसदों प्रमिला जयपाल, एमी बेरा, राजा कृष्णमूर्ति और रो खन्ना को अमरीकी प्रतिनिधि सभा की 3 प्रमुख समितियों का सदस्य नियुक्त किया गया है जो अमरीका की राजनीति में भारतीय समुदाय के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है। महिला सांसद प्रमिला जयपाल (57) को अमरीकी संसद के निचले सदन की आव्रजन पर शक्तिशाली उपसमिति का ‘रैंकिंग सदस्य’ नामित किया गया है। 

सांसद राजा कृष्णमूर्ति को चीन पर नवगठित समिति का ‘रैंकिंग सदस्य’ बनाया गया है जो चीन की उन कार्रवाइयों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गौर करेगी जिससे अमरीका और विश्व को खतरा हो सकता है। भारतीय-अमरीकी सांसद डॉ. एमी बेरा को खुफिया मामलों से जुड़ी सदन की एक शक्तिशाली संसदीय समिति ‘द हाऊस परमानैंट सिलैक्ट कमेटी ऑन इंटैलीजैंस’ का सदस्य नियुक्त किया गया है। 

इस समिति पर केंद्रीय खुफिया एजैंसी (सी.आई.ए.), नैशनल इंटैलीजैंस डायरैक्टर (डी.एन.आई.) के कार्यालय, नैशनल सिक्योरिटी एजैंसी (एन.एस.ए.) के साथ-साथ सेना के खुफिया कार्यक्रमों सहित देश की खुफिया गतिविधियों की निगरानी करने का प्रभार है। सांसद रो खन्ना को भी चीन पर नवगठित समिति का सदस्य बनाया गया है। इसका गठन प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी द्वारा 118वीं कांग्रेस में अमरीका की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से आर्थिक, तकनीकी व सुरक्षा संबंधी प्रतिस्पर्धा से निपटने, उसकी जांच करने व नीति विकसित करने के उद्देश्य से किया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!