लाहौर फिर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर घोषित,  AQI 500 पार ! हाई अलर्ट घोषित

Edited By Updated: 28 Oct, 2025 01:02 PM

lahore chokes as smog makes it the world s most polluted city

लाहौर में सोमवार को खतरनाक स्मॉग छा गया, जिससे AQI 312 और कुछ क्षेत्रों में 500 से पार पहुंच गया। शहर दुनिया का सबसे प्रदूषित स्थान बन गया है। प्रदूषण के पीछे वाहन, औद्योगिक कचरा और पराली जलाने को जिम्मेदार माना जा रहा है। सरकार ने स्वास्थ्य आपातकाल...

Islamabad: पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर सोमवार को फिर एक बार दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया, जब ज़हरीली धुंध (स्मॉग) ने पूरे शहर को अपनी गिरफ्त में ले लिया। रियल-टाइम एयर क्वालिटी डेटा के मुताबिक, लाहौर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 312 तक पहुंच गया   जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मानकों से 25 गुना अधिक खतरनाक स्तर है।  डॉन अख़बार के अनुसार, कुछ इलाकों में हालात बेहद भयावह हैं।

 

सिटी स्कूल, अल्लामा इकबाल टाउन में AQI 505, फौजी फर्टिलाइज़र पाकिस्तान में 525, और सिटी स्कूल शालीमार कैंपस में 366 दर्ज किया गया। यह सभी स्तर ‘स्वास्थ्य आपातकाल’ (Health Emergency) की श्रेणी में आते हैं। पंजाब सरकार ने पूरे प्रांत में हाई अलर्ट घोषित किया है। लाहौर के बाद फ़ैसलाबाद (AQI 439) और मुल्तान (AQI 438) भी खतरनाक स्तर पर हैं। गुजरांवाला, बहावलपुर और सियालकोट जैसे शहरों में भी प्रदूषण का स्तर बेहद ऊंचा है। वैश्विक रैंकिंग में सोमवार रात लाहौर (AQI 272) ने दिल्ली (AQI 220) और कोलकाता (AQI 170) को पीछे छोड़ दिया, जिससे वह दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया।

 

विशेषज्ञों के अनुसार दूषण के इस हालात के पीछे मुख्य कारण हैं

  •   वाहनों से निकलने वाला धुआं
  •  औद्योगिक कचरा
  •   फसल अवशेषों को जलाना (Crop Burning)

मौसम की स्थिति ने हालात और बिगाड़ दिए हैं।0 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल रही शांत हवाएं और 50% नमी ने ज़हरीले कणों को ज़मीन के पास फंसा दिया है, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई है। सरकार ने नागरिकों, विशेषकर बच्चों, बुज़ुर्गों और अस्थमा पीड़ितों से घरों में रहने की अपील की है। पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि यह संकट अब हर साल की त्रासदी बन चुका है, और इस बार प्रदूषण का मौसम काफी भयावह रूप में शुरू हुआ है।
 
 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!