कैमरून में अंतिम संस्कार के दौरान खिसक गई जमीन ! 14 लोगों की मौत

Edited By Updated: 28 Nov, 2022 11:18 AM

landslide kills at least 14 attending funeral in cameroon capital

कैमरून की राजधानी योन्डे में रविवार को एक शख्स के अंतिम संस्कार के दौरान अचानक "धरती खिसक" गई। इस भूस्खलन से कम से कम...

इंटरनेशनल डेस्कः कैमरून की राजधानी योन्डे में रविवार को एक शख्स के अंतिम संस्कार के दौरान अचानक "धरती खिसक" गई। इस भूस्खलन से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। क्षेत्रीय गवर्नर ने बताया कि इस हादसे में दर्जनों अन्य लोग लापता हैं वहीं बचावकर्मी मलबे की खुदाई कर लोगों की तलाश कर रहे हैं। सेंटर रीजनल गवर्नर नसेरी पॉल बी ने कैमरून के राष्ट्रीय प्रसारक सीआरटीवी को बताया कि रात में भी मलबे में दबे जीवित लोगों की तलाश का काम जारी था।

PunjabKesari

 उन्होंने कहा, “घटनास्थल पर हमने 10 शव गिने थे, लेकिन हमारे पहुंचने से पहले ही चार शवों को ले जाया जा चुका था।” उन्होंने कहा कि गंभीर हालत में करीब एक दर्जन लोगों को अस्पताल में पहुंचाया गया है। याओंडे के पड़ोस में स्थित दमास में जिस जगह भूस्खलन हुआ उसे गवर्नर ने एक “बहुत खतरनाक स्थान” बताया और उन्होंने लोगों को इस स्थान को खाली करने को कहा। 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!