Edited By Shubham Anand,Updated: 27 Jul, 2025 04:03 PM

माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप से एक चौंकाने वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसने प्रकृतिवादियों और ट्रेकिंग प्रेमियों के बीच भारी रोष उत्पन्न कर दिया है। वीडियो में बेस कैंप के आस-पास मानव मल और अन्य कूड़ा-करकट फैला हुआ दिखाई दे रहा है, जिसमें...
इंटरनेशनल डेस्क : माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप से एक चौंकाने वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसने प्रकृतिवादियों और ट्रेकिंग प्रेमियों के बीच भारी रोष उत्पन्न कर दिया है। वीडियो में बेस कैंप के आस-पास मानव मल और अन्य कूड़ा-करकट फैला हुआ दिखाई दे रहा है, जिसमें तंबू, पर्वतारोहियों द्वारा छोड़े गए अवशेष भी शामिल हैं।
कभी 'दुनिया की छत' के नाम से प्रसिद्ध यह स्थान अब पर्यावरणीय संकट का शिकार हो गया है। इस वीडियो ने पर्वतारोहण क्षेत्र में बढ़ते मानव प्रभाव और पर्यावरण संतुलन के खतरे को उजागर किया है। माउंट एवरेस्ट के इस हिस्से में लगभग 12,000 किलो यानी 26,500 पाउंड मानव मल जमा होने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है।
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @AMAZlNGNATURE नामक अकाउंट द्वारा शेयर किया गया था, जो अब तक चार मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इसे हजारों लाइक्स और कमेंट्स भी मिले हैं, जिनमें पर्यावरण संरक्षण की अपील की जा रही है और बेस कैंप की सफाई के लिए कदम उठाने की मांग की जा रही है।
विशेषज्ञों ने इस घटना को माउंट एवरेस्ट के प्राकृतिक सौंदर्य और जैव विविधता के लिए गंभीर खतरा बताया है। उन्होंने कहा है कि पर्यावरण संरक्षण और जिम्मेदार पर्यटन के बिना इस विश्व धरोहर स्थल की स्थिति और भी खराब हो सकती है। सरकार और पर्वतारोहण संगठनों से भी बेस कैंप की सफाई और पर्यावरण संरक्षण के लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाने की अपेक्षा की जा रही है।