US: न्यूयॉर्क के मेयर ममदानी ने व्हाइट हाउस में की राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात

Edited By Updated: 22 Nov, 2025 05:44 AM

new york mayor mamdani meets president trump at the white house

अमेरिका में राजनीति का माहौल एक बार फिर सुर्खियों में है। न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपनी पहली आधिकारिक मुलाकात की।

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका में राजनीति का माहौल एक बार फिर सुर्खियों में है। न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपनी पहली आधिकारिक मुलाकात की। यह मुलाकात कई कारणों से खास रही, क्योंकि दोनों नेताओं ने चुनाव के दौरान एक-दूसरे पर कड़े हमले किए थे। इसके बावजूद बैठक में माहौल संयमित रहा और न्यूयॉर्क शहर में बढ़ती महंगाई, आवास संकट और जीवन-यापन की लागत जैसे मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई।

पिछले कटु बयान, लेकिन बैठक में सकारात्मक माहौल

चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने ममदानी को 100 प्रतिशत कम्युनिस्ट सनकी, खतरनाक और पूरी तरह पागल कहा था। वहीं ममदानी ने खुद को ट्रंप का सबसे बुरा सपना बताया था और उन्हें फासीवादी तरीके से काम करने वाला नेता तक कह दिया था। लेकिन व्हाइट हाउस की बैठक में दोनों नेताओं ने इन आरोपों को एक तरफ रखकर कामकाजी माहौल को प्राथमिकता दी। ट्रंप ने पत्रकारों से कहा— “हम न्यूयॉर्क की मदद करेंगे। हमारी प्राथमिकता है कि न्यूयॉर्क मजबूत और बेहद सुरक्षित शहर बने।” ममदानी ने भी कहा कि बैठक में असहमतियों पर नहीं, बल्कि न्यूयॉर्कवासियों की भलाई पर चर्चा हुई।

मुलाकात में किन-किन मुद्दों पर बात हुई?

बैठक में मुख्य रूप से तीन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई:

1. किफायती आवास (Affordable Housing)

न्यूयॉर्क में घरों का किराया और खरीद कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ममदानी ने इस मुद्दे को अपनी चुनावी मुहिम का केंद्र बनाया था। उन्होंने कहा कि लाखों न्यूयॉर्कवासियों को “किफायती घर” उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है।

2. रोजमर्रा के सामान और उपयोगिताओं की महंगाई

— भोजन
— बिजली-पानी
— परिवहन लागत
— किराने की वस्तुएं

इनकी कीमतों ने जनता की परेशानी बढ़ा दी है। ममदानी ने कहा कि महंगाई के कारण आम लोगों का जीवन बेहद कठिन हो गया है।

3. शहर को सुरक्षित और स्थिर बनाने की योजना

ट्रंप ने न्यूयॉर्क में कानून-व्यवस्था को सुधारने में मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार शहर के साथ सहयोग करने को तैयार है।

ट्रंप ने ममदानी की आलोचना क्यों की थी?

चुनाव के दौरान ट्रंप ने ममदानी को "कम्युनिस्ट" कहा और न्यूयॉर्क से फेडरल फंडिंग रोकने की धमकी दी। उनके इमिग्रेशन स्टैंड पर नाराजगी जताई। यहां तक कहा कि ममदानी की जीत से न्यूयॉर्क “खतरे में पड़ जाएगा”। ट्रंप ने ममदानी की नागरिकता पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वह “अमेरिकी मूल्यों को नहीं समझते”।

ममदानी: ‘मैं ट्रंप का बुरा सपना हूं’

उगांडा में जन्मे और बाद में अमेरिका में बसकर नागरिकता प्राप्त करने वाले ममदानी ने चुनावी बहस में कहा था: “मैं प्रगतिशील मुस्लिम प्रवासी हूं, और मैं उन चीजों के लिए लड़ता हूं जिनमें मैं विश्वास करता हूं। यही ट्रंप के लिए सबसे बड़ा डर है।” उन्होंने पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को हराकर चुनाव जीता था, जिन्हें ट्रंप ने अपना पसंदीदा उम्मीदवार बताया था।

चुनाव के बाद का राजनीतिक संदेश

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह मुलाकात इस बात का संकेत है कि दोनों नेता एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी के बावजूद मिलकर काम करने को तैयार हैं। न्यूयॉर्क की आर्थिक स्थिति और आवास संकट अब सबसे बड़ा मुद्दा बन चुका है। राष्ट्रपति और मेयर के रिश्ते शहर के भविष्य के लिए बेहद अहम हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!