व्हाइट हाउस फायरिंग पर भड़के ट्रंप, US में अफगानों की एंट्री की बैन, बोले-'अफगानिस्तान धरती का नरक'

Edited By Updated: 27 Nov, 2025 12:25 PM

us suspends afghan immigration requests after attack on national guardsmen

वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास अफगान नागरिक रहमानुल्लाह लाकनवाल ने नेशनल गार्ड पर गोलीबारी की, जिसमें दो जवान घायल हुए। ट्रंप ने इसे “आतंकी हमला” बताया और 500 सैनिक तैनात कर दिए। USCIS ने अफगान नागरिकों के सभी इमिग्रेशन आवेदन तुरंत निलंबित कर...

Wasihngton: अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस से मात्र 500 मीटर की दूरी पर अमेरिकी नेशनल गार्ड के दो जवानों पर बुधवार दोपहर अचानक गोलीबारी हुई। हमले में दोनों सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि हमलावर मुठभेड़ में पकड़ा गया। संदिग्ध की पहचान 29 वर्षीय अफगान नागरिक रहमानुल्लाह लाकनवाल के रूप में हुई है, जो 2021 में ‘ऑपरेशन एलाइज वेलकम’ के तहत अमेरिका आया था।

 

US ने अफगानों की एंट्री तत्काल रोक दी
हमले के कुछ ही घंटों बाद, USCIS ने बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की कि “अफगान नागरिकों से जुड़े सभी इमिग्रेशन आवेदन तुरंत और अनिश्चितकाल के लिए निलंबित किए जाते हैं।” एजेंसी ने कहा कि नई सुरक्षा जांच और वेटिंग प्रोटोकॉल की समीक्षा तक यह रोक लागू रहेगी।

 

ट्रंप बोले-  हमला “टेरर एक्ट”
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे “नफरत, बुराई और आतंक का हमलाऔर पूरे देश पर वार” बताया। उन्होंने कहा कि संदिग्ध वह “विदेशी है जिसे बाइडेन प्रशासन अफगानिस्तान जैसे नरक से अमेरिका लेकर आया था।” ट्रंप ने घोषणा कि अमेरिका में बाइडेन के दौरान आए हर अफगान की दोबारा जांच होगी। जो अमेरिका से प्यार नहीं करते, उन्हें यहां रहने नहीं दिया जाएगा। राजधानी की सुरक्षा के लिए 500 अतिरिक्त सैनिक तैनात किए जा रहे हैं।

 

हमला ‘अचानक और अकेले’ किया 
मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अनुसार, लाकनवाल ने फरागट मेट्रो स्टेशन के पास दोपहर 2:15 बजे अचानक हथियार निकालकर सैनिकों पर हमला किया।नेशनल गार्ड, मेट्रो पुलिस, सीक्रेट सर्विस और मेट्रो ट्रांजिट पुलिस ने मिनटों में हमलावर को काबू में कर लिया।FBI डायरेक्टर काश पटेल ने कहा कि यह हमला“संघीय सुरक्षा अधिकारियों पर सीधा हमला है, इसलिए केस फेडरल स्तर पर चलेगा।” ट्रंप की पब्लिक-सेफ्टी क्रैकडाउन नीति के तहत। वॉशिंगटन में इस समय लगभग 2,400 नेशनल गार्ड जवान तैनात हैं

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!