सऊदी क्राउन प्रिंस का ऐलान: ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के लिए हमारा हवाई क्षेत्र या ज़मीन इस्तेमाल नहीं होगी

Edited By Updated: 28 Jan, 2026 04:15 AM

our airspace or territory will not be used for military action against iran

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने साफ शब्दों में कहा है कि ईरान के खिलाफ किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई के लिए सऊदी अरब अपना हवाई क्षेत्र या अपनी जमीन इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देगा।

इंटरनेशनल डेस्कः सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने साफ शब्दों में कहा है कि ईरान के खिलाफ किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई के लिए सऊदी अरब अपना हवाई क्षेत्र या अपनी जमीन इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देगा। यह बयान ऐसे समय आया है जब मध्य पूर्व में तनाव लगातार बना हुआ है।

सऊदी सरकारी समाचार एजेंसी एसपीए (Saudi Press Agency) के मुताबिक, यह बात क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान के बीच हुई एक फोन बातचीत के दौरान कही गई। यह बातचीत मंगलवार देर रात हुई।

ईरान की संप्रभुता के सम्मान पर ज़ोर

क्राउन प्रिंस ने बातचीत में कहा कि सऊदी अरब ईरान की संप्रभुता (सॉवरेन्टी) का पूरा सम्मान करता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि “सऊदी अरब न तो अपने हवाई क्षेत्र और न ही अपने क्षेत्र का इस्तेमाल इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के खिलाफ किसी भी सैन्य कार्रवाई या किसी भी पक्ष द्वारा किए जाने वाले हमले के लिए करने देगा, चाहे हमला कहीं भी किया जाना हो।”

इस बयान का मतलब साफ है कि अगर कोई भी देश या ताकत ईरान पर हमला करने की योजना बनाती है, तो सऊदी अरब उसमें किसी भी तरह की मदद या रास्ता नहीं देगा।

बातचीत से समाधान का समर्थन

मोहम्मद बिन सलमान ने यह भी दोहराया कि सऊदी अरब क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब हर उस प्रयास का समर्थन करता है, जो संवाद और बातचीत के ज़रिए विवादों को सुलझाने की दिशा में हो, ताकि पूरे क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता मजबूत हो सके।

क्यों अहम है यह बयान?

  • मध्य पूर्व में ईरान को लेकर कई देशों के बीच तनाव बना हुआ है

  • ऐसे में सऊदी अरब का यह रुख साफ संकेत देता है कि वह सैन्य टकराव से दूरी बनाए रखना चाहता है

  • यह बयान क्षेत्रीय कूटनीति और शांति प्रयासों के लिहाज़ से काफी अहम माना जा रहा है

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!