पाकिस्तान में बिगड़े हालात, 2 बड़े शहरों में पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान

Edited By Tanuja,Updated: 18 Nov, 2024 03:19 PM

pakistan imposes complete lockdown in lahore and multan

पाकिस्तान में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। पंजाब प्रांत के लाहौर और मुल्तान में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 2000 से अधिक हो गया,...

Islamabad: पाकिस्तान में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। पंजाब प्रांत के लाहौर और मुल्तान में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 2000 से अधिक हो गया, जिसके चलते पंजाब सरकार ने तीन दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है। ARY न्यूज के अनुसार, यह लॉकडाउन अगले शुक्रवार, शनिवार और रविवार को पूरी तरह लागू रहेगा। सोमवार, मंगलवार और बुधवार को वायु गुणवत्ता की स्थिति पर नजर रखी जाएगी, और स्थिति खराब होने पर इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूचना और पर्यावरण संरक्षण मंत्री मरियम औरंगजेब ने इसे एक गंभीर संकट बताया। उन्होंने कहा कि धुंध के चलते सांस की बीमारियों में तेजी से इजाफा हुआ है। बीते एक हफ्ते में पंजाब में 6 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 65,000 से अधिक मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

सरकार की आपात कार्रवाई

  • पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
  • अस्पतालों में OPD का समय रात 8 बजे तक बढ़ा दिया गया है।
  • दर्जनों दुकानों, मैरिज हॉल और रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है।
  • स्कूल, यूनिवर्सिटी और बस सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
  • होटल और रेस्टोरेंट रात 8 बजे के बाद बंद रहेंगे।
  • प्राइवेट दफ्तर 50% क्षमता के साथ कार्य करेंगे।

 

आर्टिफिशियल बारिश का प्रयास और अंतरराष्ट्रीय चर्चा
पाकिस्तान के पेशावर और खैबर पख्तूनख्वां इलाकों में हेल्थ इमरजेंसी घोषित की गई है। धुंध कम करने के लिए कुछ इलाकों में आर्टिफिशियल बारिश का भी प्रयास किया गया। COP 29 सम्मेलन में पाकिस्तान ने वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया है।पाकिस्तान में प्रदूषण का यह संकट भारत के हालातों की याद दिलाता है, जहां दिल्ली-NCR में भी "गैस चैंबर" जैसे हालात बने हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को प्रदूषण से निपटने में देरी को लेकर फटकार लगाई है।यह प्रदूषण का स्तर स्वास्थ्य के लिए COVID-19 जैसी गंभीर चुनौती बनता जा रहा है, और इस पर तत्काल उपायों की आवश्यकता है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!