Edited By Tanuja,Updated: 08 Dec, 2024 06:40 PM
न्यूयॉर्क सिटी में यहूदी समुदाय पर हमले की कथित साजिश के आरोप में क्यूबेक, कनाडा में एक पाकिस्तानी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति, मोहम्मद शाहजेब खान, को...
International Desk: न्यूयॉर्क सिटी में यहूदी समुदाय पर हमले की कथित साजिश के आरोप में क्यूबेक, कनाडा में एक पाकिस्तानी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति, मोहम्मद शाहजेब खान, को मॉन्ट्रियल से सैकड़ों किलोमीटर दूर एक नजरबंदी केंद्र में रखा गया है। खान ने अदालत में अपील की है कि उसे मॉन्ट्रियल वापस भेजा जाए क्योंकि फ्रेंच बोलने वाले गार्ड उसे समझ नहीं पाते।
मॉन्ट्रियल स्थित उसके वकील, गायटन बोरासा ने भी यही दलील दी कि खान को मॉन्ट्रियल लाया जाए ताकि वह अपने मुवक्किल से आसानी से संवाद कर सकें। इसके बाद क्यूबेक सुपीरियर कोर्ट के जज ने यह सिफारिश स्वीकार की और खान की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को तय की गई। खान को 4 सितंबर को क्यूबेक के आर्मसटाउन इलाके से गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों का आरोप है कि वह 7 अक्टूबर के आसपास न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन स्थित एक यहूदी केंद्र में सामूहिक गोलीबारी करने की योजना बना रहा था।
यह हमला कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट के समर्थन में और इज़राइल पर हमास के हमले की पहली वर्षगांठ पर किया जाना था। खान, जो जून 2023 में स्टूडेंट वीज़ा पर कनाडा आया था, पर आरोप है कि वह इस आतंकवादी साजिश में ऑटोमेटिक और सेमी-ऑटोमेटिक हथियारों का उपयोग करने का इरादा रखता था। इस साजिश के सामने आने के बाद कनाडा में सुरक्षा एजेंसियां और सतर्क हो गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की योजनाएं वैश्विक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं।