Edited By PTI News Agency,Updated: 28 Sep, 2022 01:05 AM

वाशिंगटन, 27 सितंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि भारत यह नहीं मानता कि लोकतंत्र की प्रभावशीलता या गुणवत्ता दूसरों द्वारा तय की जानी चाहिए।
वाशिंगटन, 27 सितंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि भारत यह नहीं मानता कि लोकतंत्र की प्रभावशीलता या गुणवत्ता दूसरों द्वारा तय की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक देश अपने इतिहास, परंपरा और सामाजिक संदर्भ से लोकतंत्र, मानवाधिकार और सुशासन की ओर आगे बढ़ता है।
जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने पिछले दो दिन में लोकतंत्र, मानवाधिकारों तथा सुशासन को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता पर बात की है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत यह नहीं मानता है कि लोकतंत्र की प्रभावशीलता या गुणवत्ता दूसरों द्वारा तय की जानी चाहिए।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।