Pakistan-Afghanistan जंग तेज! तालिबान का 25 PAK चौकियों पर कब्जा, 58 पाक सैनिक ढेर व जेट तबाह (Video)

Edited By Updated: 12 Oct, 2025 01:57 PM

retaliation for air strikes clashes break out between pak army taliban

पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर गंभीर संघर्ष हुआ। पाकिस्तान ने काबुल पर एयर स्ट्राइक की, जवाब में अफगानी सेना ने पाक चौकियों पर मोर्चा खोला। इस हमले में 15 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और कई चौकियों पर कब्जा हुआ। दोनों देशों के बीच कुनर और हेलमंद...

Islamabad : पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर एक बार फिर गंभीर झड़पें शुरू हो गई हैं। पाकिस्तान द्वारा काबुल पर एयर स्ट्राइक के जवाब में अफगानी सेना ने पाकिस्तानी सीमा पर मोर्चा खोल दिया। अफगानी सेना की जवाबी कार्रवाई में दर्जनों पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और कई चौकियों पर कब्जा कर लिया गया। इस संघर्ष के केंद्र में कुनर और हेलमंद जिले हैं। अफगानिस्तान ने रविवार को दावा किया कि उसने सीमा पर रात भर चलाए गए अभियानों में 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। यह कार्रवाई अफगान अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान द्वारा बार-बार उनके क्षेत्र और हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने के जवाब में की गई।

 इस सप्ताह की शुरुआत में अफगान अधिकारियों ने पाकिस्तान पर राजधानी काबुल और देश के पूर्वी हिस्से में एक बाजार पर बमबारी करने का आरोप लगाया था, हालांकि पाकिस्तान ने इस हमले की जिम्मेदारी लेने से इंकार किया है। इसके साथ ही अफगान-तालिबान बलों ने कुनर, नंगरहार, हेलमंद, पक्तिया और खोस्त प्रांतों में बख्तरबंद यूनिट, आर्टिलरी और स्ट्राइक ड्रोन तैनात किए हैं, विशेष रूप से डूरंड लाइन के पास भारी सतत चौकसी के लिए। अफगान अधिकारियों के अनुसार, यह तैनाती इस संदेश के रूप में है कि अगर पाकिस्तान ने सीमा का उल्लंघन किया तो उसे कड़ा जवाब मिलेगा। तालिबान सूत्रों का दावा है कि उन्होंने कई पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा कर लिया है।

 

— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) October 12, 2025

आधी रात को शुरू हुआ मोर्चा 
शनिवार की रात पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर संघर्ष शुरू हुआ। अंगूर अड्डा, बाजौर, कुर्रम, दीर, चित्राल और बलूचिस्तान के कई चेक पोस्ट पर गोलाबारी हुई। अफगानी सेना ने दुरंड लाइन पार करते हुए कई पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा किया और बड़ी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद जब्त किए।

 

— KNN NEWS (@KNNNEWS__) October 11, 2025

पाकिस्तान का जवाबी हमला 
पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए कई अफगानी चौकियों को नष्ट किया। इस हमले में अफगानी सेना के भी सैनिक मारे गए। पाकिस्तान का कहना है कि अफगानिस्तान रिहायशी इलाकों पर गोलाबारी कर रहा है, जो अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है।

PunjabKesari

पाकिस्तान का तर्क व अफगानिस्तान की चेतावनी 
पाकिस्तानी गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि पाकिस्तान अपने नागरिकों और सैनिकों की सुरक्षा के लिए मजबूरन जवाबी कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी तरह का सीमा उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायत खोवाराजम ने कहा कि अगर पाकिस्तान भविष्य में सीमा का उल्लंघन करता है, तो उसे और भी सख्त जवाब दिया जाएगा।

 

पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक का कारण 
पाकिस्तान का आरोप है कि अफगानिस्तान ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को काबुल में शरण दी है। पाकिस्तान का कहना है कि उसने अपने सैनिकों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए यह कार्रवाई की और जरूरत पड़ने पर आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रखेगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!