Edited By Pardeep,Updated: 27 Feb, 2022 01:12 AM

लास वेगास पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह एक हुक्का पार्लर में हुई गोलीबारी में 14 लोगों को गोलियां लगी हैं जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो
लास वेगासः लास वेगास पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह एक हुक्का पार्लर में हुई गोलीबारी में 14 लोगों को गोलियां लगी हैं जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस कप्तान डोरी कोरेन ने बताया कि गोलीबारी की घटना स्थानीय समयानुसार तड़के करीब सवा तीन बजे हुई और शुरूआती सूचना के अनुसार वहां चल रही एक पार्टी के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हो गई और फिर उन्होंने गोलियां चलाईं।