स्पेन का बड़ा ऐलान: नाटो के खर्चे से किया किनारा, रक्षा बजट प्रस्ताव ठुकराया
Edited By Tanuja,Updated: 19 Jun, 2025 07:30 PM

स्पेन ने रक्षा जरूरतों पर सकल घरेलू उत्पाद का पांच प्रतिशत खर्च करने के नाटो के प्रस्ताव को ‘‘अनुचित'' बताते हुए इसे खारिज कर दिया है। इस प्रस्ताव की घोषणा अगले सप्ताह होने की उम्मीद है...
International Desk: स्पेन ने रक्षा जरूरतों पर सकल घरेलू उत्पाद का पांच प्रतिशत खर्च करने के नाटो के प्रस्ताव को ‘‘अनुचित'' बताते हुए इसे खारिज कर दिया है। इस प्रस्ताव की घोषणा अगले सप्ताह होने की उम्मीद है। उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के महासचिव मार्क रुटे को बृहस्पतिवार को भेजे गए एक पत्र में स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा कि स्पेन अगले सप्ताह हेग में होने वाले नाटो शिखर सम्मेलन में ‘‘जीडीपी के संदर्भ में किसी विशिष्ट व्यय लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध नहीं हो सकता''।
नाटो में अधिकतर अमेरिकी सहयोगी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस मांग का समर्थन करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं कि वे अपने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का पांच प्रतिशत अपनी रक्षा जरूरतों पर निवेश करें। स्वीडन और नीदरलैंड ने जून की शुरुआत में कहा था कि उनका उद्देश्य नए लक्ष्य को पूरा करना हैं