स्टार्मर ने बजट विवाद पर दी सफाई: कहा-कोई गुमराह नहीं किया, सभी फैसले ‘जरूरी और न्यायसंगत’

Edited By Updated: 01 Dec, 2025 04:46 PM

starmer denies misleading voters and his own cabinet ahead of the budget

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर ने बजट पर उठे विवादों का जवाब देते हुए कहा कि जनता या कैबिनेट को गुमराह नहीं किया गया। उन्होंने टैक्स बढ़ोतरी को “जरूरी फैसला” बताया और वेलफेयर सिस्टम में बड़े बदलाव की घोषणा की। इसी बीच चांसलर रीव्स पर झूठ बोलने...

London: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर ने आज बजट को लेकर उठे विवादों पर खुलकर जवाब दिया। विपक्ष का आरोप है कि चांसलर रेचल रीव्स ने देश और कैबिनेट को गलत वित्तीय जानकारी दी और टैक्स बढ़ाने के पीछे असल कारण छुपाए। स्टार्मर ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि “किसी को भी गुमराह नहीं किया गया।” उन्होंने बताया कि OBR की नई रिपोर्ट में उत्पादकता अनुमान घटने से सरकार की कोष राशि में अचानक 16 अरब पाउंड की कमी आ गई, जिसके कारण कठिन फैसले लेने पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि टैक्स बढ़ोतरी से लोग परेशान होंगे, लेकिन देश को बचाने के लिए यह “जरूरी और न्यायसंगत” कदम था।

 

वेलफेयर सुधार की घोषणा
स्टार्मर ने ब्रिटेन के वेलफेयर सिस्टम में बड़े सुधार की घोषणा की। उन्होंने कहा कि टोरी सरकार ने कठोर नीतियों से युवाओं और गरीब परिवारों को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने पूर्व लेबर मंत्री एलन मिलबर्न को युवाओं की बेरोजगारी पर रिपोर्ट तैयार करने का जिम्मा दिया है।  स्टार्मर ने मानसिक स्वास्थ्य, न्यूरोडाइवर्जेंस और दिव्यांग युवाओं को बेहतर सहायता देने की बात कही, ताकि उन्हें गरीबी और बेरोजगारी के चक्र से बाहर निकाला जा सके।

 

 ब्रिटिश राजनीति में नई हलचल
पूर्व टोरी सांसद जोनाथन गिलिस और लिया नीसी ने अचानक Conservative Party छोड़कर Reform UK जॉइन कर लिया। इससे ब्रिटिश राजनीति में नई हलचल पैदा हो गई है। बजट दस्तावेज़ लीक होने के मामले में OBR की रिपोर्ट आज दोपहर जारी होगी। इस पर पूरे देश की नजर है। टोरी नेताओं ने कहा कि अगर चांसलर ने वित्तीय स्थिति पर गलत बयान दिया है, तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। कुछ नेता यह भी कह रहे हैं कि जांच में कुछ गलत मिला तो ज़िम्मेदारी प्रधानमंत्री तक जा सकती है।

 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!