Beer Bath Trend: पानी नहीं, अब बियर से नहाते हैं इन देशों के लोग, जानें 'बियर बाथ' का अनोखा ट्रेंड और इसके फायदे

Edited By Updated: 15 Sep, 2025 04:22 PM

there is a unique trend of beer bath in this country know its benefits

दुनियाभर में हेल्थ और वेलनेस के नए-नए ट्रेंड्स सामने आते रहते हैं लेकिन एक ऐसा चलन भी है जो आपको हैरान कर सकता है। यूरोप के कुछ देशों में लोग नहाने के लिए पानी की जगह बियर का इस्तेमाल कर रहे हैं। सुनकर भले ही यह अजीब लगे लेकिन इसे शरीर और दिमाग के...

इंटरनेशनल डेस्क। दुनियाभर में हेल्थ और वेलनेस के नए-नए ट्रेंड्स सामने आते रहते हैं लेकिन एक ऐसा चलन भी है जो आपको हैरान कर सकता है। यूरोप के कुछ देशों में लोग नहाने के लिए पानी की जगह बियर का इस्तेमाल कर रहे हैं। सुनकर भले ही यह अजीब लगे लेकिन इसे शरीर और दिमाग के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है।

क्या है 'बियर बाथ' का चलन?

यूरोप में 'बियर स्पा' (Beer Spa) तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं जहां लोग बियर से भरे बड़े-बड़े टब में घंटों तक आराम करते हैं। यह कोई नया ट्रेंड नहीं है बल्कि कई सौ साल पुरानी एक परंपरा है। माना जाता है कि मध्यकाल में लोग मानते थे कि बियर में मौजूद खमीर और हॉप्स त्वचा को साफ करने और शरीर को ताजगी देने में मदद करते हैं।

PunjabKesari

'बियर बाथ' के फायदे

'बियर स्पा' चलाने वाले एक्सपर्ट्स का दावा है कि बियर से नहाने के कई फायदे हैं:

PunjabKesari

चमकदार त्वचा: बियर में मौजूद यीस्ट और विटामिन B त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाते हैं।

तनाव कम: बियर के गर्म टब में बैठने से शरीर और दिमाग को आराम मिलता है।

PunjabKesari

ब्लड सर्कुलेशन: गर्म बियर में बैठने से रक्त संचार बेहतर होता है।

टॉक्सिन्स बाहर: बियर के प्राकृतिक तत्व पसीने के जरिए शरीर से हानिकारक टॉक्सिन्स (विषाक्त पदार्थ) बाहर निकालने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें: मौत के मुंह से बचकर निकली ये जानी-मानी एक्ट्रेस, Big B की इस ऑनस्क्रीन बहन के साथ हुआ था खौफनाक हादसा

PunjabKesari

कहां है यह ट्रेंड सबसे लोकप्रिय?

बियर स्पा अब एक बड़ा टूरिस्ट अट्रैक्शन बन चुके हैं खासकर चेक गणराज्य, ऑस्ट्रिया, जर्मनी और पोलैंड में। यहां आने वाले पर्यटक लकड़ी के खास टबों में बियर भरवाकर घंटों रिलैक्स करते हैं। कई स्पा तो ऐसे हैं जहां आप नहाने के साथ-साथ बियर पीने का भी मजा ले सकते हैं।

मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि बियर बाथ से कोई जादुई फायदा तो नहीं होता लेकिन यह तनाव कम करने और शरीर को आराम देने का एक अच्छा तरीका है और इसका कोई गंभीर साइड इफेक्ट भी नहीं है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!