लाल सागर में डूबी पर्यटकों की नौका, 16 लोग लापता

Edited By Updated: 26 Nov, 2024 11:36 AM

tourist boat capsizes in the red sea 16 people missing

मिस्र के लाल सागर क्षेत्र में पर्यटकों से भरी एक नौका के डूबने से कम से कम 16 लोग लापता हो गए हैं। यह घटना तटीय शहर मार्सा आलम के दक्षिण में हुई, जहां बचावकर्मियों ने 28 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं कुछ घायलों को इलाज के लिए हवाई मार्ग से...

इंटरनेशनल डेस्क. मिस्र के लाल सागर क्षेत्र में पर्यटकों से भरी एक नौका के डूबने से कम से कम 16 लोग लापता हो गए हैं। यह घटना तटीय शहर मार्सा आलम के दक्षिण में हुई, जहां बचावकर्मियों ने 28 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं कुछ घायलों को इलाज के लिए हवाई मार्ग से अस्पताल भेजा गया है।

लाल सागर के गवर्नर अम्र हनाफी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि नौका पर कुल 44 लोग सवार थे, जिनमें 13 मिस्र के नागरिक और 31 विदेशी पर्यटक थे। इनमें अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, पोलैंड, बेल्जियम, स्विट्जरलैंड, फिनलैंड, चीन, स्लोवाकिया, स्पेन और आयरलैंड के नागरिक शामिल थे। नौका का नाम 'सी स्टोरी' था और उसमें कोई तकनीकी समस्या नहीं थी। यह नौका सभी आवश्यक परमिट प्राप्त करने के बाद यात्रा पर निकली थी और इसकी आखिरी बार मार्च में सुरक्षा जांच की गई थी।

प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, नौका एक बड़ी लहर के कारण पलट गई। गवर्नर ने यह भी बताया कि सोमवार को सूर्योदय से कुछ पहले ही बचावकर्मियों को इस हादसे की जानकारी मिली और तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया गया। इस नौका का निर्माण 2022 में हुआ था और इसमें अधिकतम 36 यात्री बैठ सकते थे, लेकिन उस दिन 44 लोग सवार थे। यह नौका पांच दिन की यात्रा पर निकली थी, जो मार्सा आलम से शुरू हुई थी।

मिस्र की सेना और स्थानीय बचाव दल मिलकर इस अभियान का समन्वय कर रहे हैं। हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नौका किस कारण से डूबी। इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं, खासकर संघर्षों के कारण कई पर्यटक कंपनियों ने लाल सागर की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है या उसे सीमित कर दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!