'डेड इकॉनमी' कहने वाले ट्रंप भारत से कर रहे मोटी कमाई, बिजनेस मॉडल जानकर उड़ जाएंगे होश

Edited By Updated: 06 Aug, 2025 05:24 PM

trump big earnings from india real estate

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत की अर्थव्यवस्था को 'डेड इकॉनमी' बताया था। लेकिन यही ट्रंप भारत में बिना कोई बड़ा निवेश किए, केवल अपने नाम के दम पर भारी मुनाफा कमा रहे हैं। ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन भारतीय रियल एस्टेट बाजार में अपने...

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत की अर्थव्यवस्था को 'डेड इकॉनमी' बताया था। लेकिन यही ट्रंप भारत में बिना कोई बड़ा निवेश किए, केवल अपने नाम के दम पर भारी मुनाफा कमा रहे हैं। ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन भारतीय रियल एस्टेट बाजार में अपने ब्रांड का इस्तेमाल कर, डेवलपर्स से फीस और हिस्सेदारी लेकर करोड़ों रुपये की कमाई कर रहा है। ट्रंप को भारत में जमीन खरीदने या खुद प्रोजेक्ट में पैसा लगाने की जरूरत नहीं होती। वे केवल अपने ब्रांड का नाम रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स को देते हैं। इसके बदले डेवलपर्स उन्हें 3 से 5 प्रतिशत तक की रॉयल्टी और फीस देते हैं। यानी बिना मेहनत या निवेश के ट्रंप को आराम से आमदनी होती है। यह बिजनेस मॉडल ट्रंप की कमाई का मूल आधार है।

भारत में ट्रंप की कमाई के आंकड़े
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 में ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन को भारत के रियल एस्टेट से 12 मिलियन डॉलर की कमाई हुई। इनमें से अकेले मुंबई के एक टावर से 10 मिलियन डॉलर आए। साल 2012 से 2019 के बीच पुणे, मुंबई, गुरुग्राम और कोलकाता के प्रोजेक्ट से 11.3 मिलियन डॉलर उनकी आमदनी रही। अब ट्रंप का नाम 6 शहरों में फैले 13 प्रोजेक्ट्स से जुड़ा है। ये शहर हैं मुंबई, पुणे, गुरुग्राम, कोलकाता, हैदराबाद, नोएडा और बेंगलुरु।

ट्रंप के भारत में बढ़ते प्रोजेक्ट्स और मुनाफे का अनुमान
ट्रंप का ब्रांड अब लगभग 11 मिलियन वर्ग फीट के प्रोजेक्ट्स से जुड़ा है। साल 2023 तक यह क्षेत्रफल पहले के लगभग तीन गुना से ज्यादा हो जाएगा। नवंबर 2024 में ट्रंप ने नए बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा की, जिनमें पुणे, गुरुग्राम और हैदराबाद के लग्जरी प्रोजेक्ट शामिल हैं। इन प्रोजेक्ट्स से अनुमानित कमाई लगभग 15,000 करोड़ रुपये (1.8 बिलियन डॉलर) हो सकती है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!