ट्रंप की तालिबान को खुली धमकी: वापस दो बगराम एयरबेस या भुगतो ‘भयावह अंजाम’, मिला धमाकेदार जवाब

Edited By Updated: 21 Sep, 2025 11:28 AM

trump demands taliban return bagram airbase issues threats

अमेरिका के  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार से  बगराम एयरबेस  को वापस करने की मांग करते हुए सख्त चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा है कि अगर तालिबान ने...

Washington: अमेरिका के  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार से  बगराम एयरबेस  को वापस करने की मांग करते हुए सख्त चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा है कि अगर तालिबान ने यह मांग ठुकराई तो उन्हें इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे। यह बयान ट्रंप की उसी 2020 की डील के विपरीत है, जिसमें उन्होंने तालिबान से समझौता कर अमेरिकी सेना की अफगानिस्तान से वापसी सुनिश्चित की थी।

PunjabKesari

ट्रंप ने क्या कहा
ट्रंप ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अमेरिका बग्राम एयरबेस को वापस लेना चाहता है, जो 2021 में अफगानिस्तान छोड़ते समय तालिबान के नियंत्रण में चला गया था। उन्होंने एयरबेस को "दुनिया के सबसे बड़े एयर बेसों में से एक" बताया। ट्रंप ने यह बताया कि इस आधार की रणनीतिक अहमियत इसलिए है क्योंकि यह  चीन की कुछ मिसाइलों/नाभिकीय हथियार उत्पादन केंद्रों से लगभग एक घंटे की दूरी पर है। उन्होंने ट्वीट या Truth Social पर लिखा कि अगर तालिबान एयरबेस वापस नहीं करेगा, तो “BAD THINGS ARE GOING TO HAPPEN” यानी “बुरी चीजें होंगी”। लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वो बुरी चीजें कैसी होंगी। 

 

तालिबान का दो टूक जवाब
तालिबान ने ट्रंप की मांग को सीधे-सीधे खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि अफगानिस्तान में किसी भी हाल में अमेरिकी सैन्य मौजूदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हालांकि तालिबान ने यह भी कहा कि वे अमेरिका के साथ राजनीतिक और आर्थिक संबंधों के लिए खुले हैं, लेकिन सैन्य वापसी का सवाल ही नहीं उठता।

PunjabKesari

 बगराम एयरबेस का रणनीतिक महत्व

  • बगराम एयरबेस की नींव  1950 के दशक में सोवियत संघ  ने रखी थी।
  • 2001 में अमेरिका के अफगानिस्तान पर हमले के बाद इसे और अधिक आधुनिक बनाया गया।
  • यह एयरबेस अफगानिस्तान का सबसे बड़ा सैन्य ठिकाना माना जाता है।
  • इसका भूगोलिक महत्व बेहद खास है क्योंकि यह चीन और ईरान की सीमा के करीब  स्थित है।
  • यही कारण है कि अमेरिका अब इसे रणनीतिक दृष्टिकोण से दोबारा हासिल करना चाहता है।

PunjabKesari

ट्रंप की नीयत पर सवाल
ट्रंप के इस बयान के बाद एक बार फिर उनकी 2020 की डील  को लेकर सवाल उठ रहे हैं। आलोचकों का कहना है कि ट्रंप ने ही तालिबान से समझौता कर अमेरिकी सेना को बाहर निकाला था और अब उन्हीं के नेतृत्व में एयरबेस वापसी की मांग करना राजनीतिक विरोधाभास है।अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का मानना है कि बगराम एयरबेस पर अमेरिका की नजर इसलिए भी है क्योंकि यह चीन और ईरान की निगरानी में बड़ी भूमिका निभा सकता है। ट्रंप के बयान से साफ है कि वे राष्ट्रपति पद की दौड़ में राष्ट्र सुरक्षा और ताकतवर अमेरिका  की छवि को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!